प्यूर्तो रिको की स्टेफनी डेल वैले ने मिस वर्ल्ड 2016 का खिताब जीत लिया है.
प्यूर्तो रिको को दूसरी बार यह खिताब मिला है. स्टेफनी से पहले 1975 में यह क्राउन वेलनेलिया मेर्सेड ने जीता था.
प्यूर्टो रिको की स्टेफनी ने 19 साल की उम्र में ये ताज अपने नाम कर लिया.
मिस प्यूर्तो रिको स्टेफनी डेल वाले पेशे से संगीतकार और मॉडल हैं.
स्टेफनी के नाम के घोषणा के बाद पूर्व मिस वर्ल्ड मिरिया लालागुना रोयो ने उन्हें ये ताज पहनाया.
भूरी आंखों और काले बालों वाली 19 साल की छात्रा स्टेफनी डेल स्पेनिश, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा अच्छी तरह से बोल लेती हैं.
स्टेफनी ने केन्या, इंडोनेशिया, डोमिनिकन गणराज्य और फिलिपिंस की सुंदरियों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया.