Advertisement

मनोरंजन

'नच बलिए 8' में थिरकती दिखेंगी टीवी की ये जोड़ियां

aajtak.in
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • 1/6

सुपर-ड्रामेटिक सीजन 7 के बाद डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का सीजन 8 एक बिल्कुल ही नए अवतार में दिखेगा. खबरों के मुताबिक इस सीजन में टीवी के कई न्यूली वेड कपल दिखेंगे तो इसी के साथ इस सीजन में जज के तौर पर भी एक सरप्राइजिंग एलीमेंट को जोड़ा गया है.

सूत्रों की मानें तो फिलहाल इन कपल की इस शो पर आने की काफी उम्मीदें हैं...

1. करन पटेल और अंकिता भार्गव
टीवी शो ये हैं मोहब्बतें के रमन भल्ला यानि कि करन पटेल अपनी रियल लाइफ वाइफ टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव के साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. 

  • 2/6

2. दृष्ट‍ि धामी और नीरज खेमका
टीवी की जानी मानी अदाकारा दृष्ट‍ि धामी भी अपने पति नीरज खेमका के साथ इस शो का हिस्सा बन सकती हैं.

  • 3/6

3. दिव्यांका त्रि‍पाठी और विवेक दहिया
साल 2016 में शादी के बंधन में बंधा टीवी का ये प्यारा कपल भी इस शो में नजर आ सकता है.

Advertisement
  • 4/6

4. सनाया ईरानी और मोहित सहगल
सनाया ईरानी और मोहित सहगल एक दूसरे को शो ' मिले जब हम तुम' के सेट पर मिले थे. यह जोड़ी 25 जनवरी, 2016 में शादी के सात जन्मों के बंधन में बंध गई थी. सनाया के लिए डांस करना कोई बड़ी बात नही हैं क्योंकि वह डांस शो 'झलक दिखला जा' का हिस्सा रह चुकी हैं.

  • 5/6

5. किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
हाल में शादी के बंधन बंधा ये जोड़ा इस सीजन के सबसे हॉट कपल में से एक हो सकता है. प्यार दिखाने के मामले में यह जोड़ी कभी पीछे नहीं होती.

  • 6/6

6. जज की भूमिका में काजोल
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल इस शो का सरप्राइज एलीमेंट हैं और वह इस शो को जज करती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement