Advertisement

मनोरंजन

2015 से ही इस शख्स को पता था 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा'

aajtak.in
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • 1/9

वैसे 'बाहुबली: द बिगनिंग' के सबसे बड़े सवाल 'कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा' का जवाब फिल्म के दूसरे पार्ट बाहुबली 2 में मिल गया है.  लेकिन एक शख्स ने दो साल पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा.

  • 2/9

कोरा के यूजर सुशांत दहल नाम के इस शख्स ने जुलाई, 2015 में ही अपने अकांउट पर एक अनुमान लगाकर फिल्‍म की स्‍टोरी एकदम सही-सही बता दी थी.

  • 3/9

सुशांत ने अपने पोस्ट में लिखा था कि मेरा अनुमान है कि अमरेंद्र बाहुबली और भल्लादेव को एक ही लड़की देवसेना से प्यार करते हैं. देवसेना भल्लालदेव की जगह अमरेंद्र को चुनती है. अपना राज्य और पसंद की पार्टनर खोने की वजह से भल्लादेव अपने पिता के साथ मिलकर अमरेंद्र के खिलाफ साजिश करता है. 

Advertisement
  • 4/9

इस षडयंत्र में वह राजमाता शिवगामी को भी फंसा लेता है और उनसे कहलावा कर कटप्पा को अमरेंद्र बाहुबली को मारने का आदेश दिलवा देता है. कटप्पा रानी का आदेश मानता है और बाहुबली को मार देता है.

  • 5/9

बाहुबली की रिलीज के बाद लोग इस सवाल का जवाब ढूंढते रहे जिसका जवाब साल 2015 में ही कोरा पर सुशांत ने बिलुकल सही-सही दे दिया था.

  • 6/9

वैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही. एसएस राजामौली की इस फिल्म ने कमाई का एक नया इतिहास रच दिया है. बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि 'बाहुबली 2' ने मात्र नौ दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया है. 'बाहुबली 2' ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के हाउसफुल शोज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

  • 8/9

फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है.

  • 9/9

इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement