Advertisement

मनोरंजन

कंटेस्टेंट ने की शहनाज की बेइज्जती, कहा- कौन सी हूर की परी है वो?

aajtak.in
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • 1/9

कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे में हाईवोल्डेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त खुलासे होने वाले हैं. पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को एक सीक्रेट रूम में बैठाया गया है. जहां उनके सामने कंटेस्टेंट्स की पोल खुलेगी.

  • 2/9

शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के सामने कंटेस्टेंट्स के सारे सीक्रेट खुलेंगे. वे पीठ पीछे उन दोनों के बारे में क्या सोचते हैं, ये राज शो में जल्द खुलने वाला है.

  • 3/9

सबसे पहले शहनाज-पारस के सामने बेनकाब होंगे संजना गलरानी, मयंक अग्निहोत्री और जसलीन मथारू. तीनों के असली चेहरे पारस और शहनाज के सामने आ गए हैं.

Advertisement
  • 4/9

प्रोमो वीडियो में जसलीन और मयंक अग्निहोत्री शहनाज के बारे में बात करते हैं. जसलीन कहती हैं- इस घर में शहनाज सिर्फ बलराज और मयूर में ही इंटरस्ट लेगी.

  • 5/9

इस पर मयंक कहते हैं- कौन सी हूर की परी है वो? कहां से उतरी हैं? अपसरा है कोई वो? मयंक की ये बातें सुन शहनाज और पारस शॉक्ड हो जाते हैं.

  • 6/9

मयंक की बात सुनने के बाद पारस ने उनकी क्लास लेने की ठान ली है. वहीं शहनाज गिल ने मयंक पर कमेंट करते हुए कहा कि ये यहां हीरो बनने आया है. ये बिग बॉस खेलने आया है. इसको मैं बताऊंगी.

Advertisement
  • 7/9

दूसरी तरफ, जसलीन मथारू ने कबूला कि वे मयूर के लिए फील करती हैं. उनकी पारस से ज्यादा अच्छी बॉन्डिंग मयूर संग है. मयंक ने जसलीन को सच बोलने को कहा.

  • 8/9

दूसरी तरफ, संजना गलरानी मयूर की तारीफ करती दिखीं. बलराज ने संजना से पूछा, अगर चांस मिला तो क्या वे मयूर से शादी करेंगी? जवाब में संजना ने हां कहा. मालूम हो संजना शो में पारस के लिए आई हैं.

(तस्वीर में पारस छाबड़ा नजर आ रहे हैं)

  • 9/9

संजना का ये रूप देख पारस शॉक्ड हो जाते हैं.  दूसरी तरफ, जसलीन मथारू खुलासा करती हैं कि मयूर उन्हें ज्यादा अच्छे से समझते हैं. जसलीन की बात सुन पारस भड़क जाते हैं. कहते हैं- ऐसी लड़कियों को मैं सीधा कर दूंगा. नए लोग शो में लेकर आओ.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement