मुंबई में आज बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म मुन्ना माइकल के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की पूरी कास्ट के साथ पहुंचे. इस मौके पर टाइगर ने नवाज की तारीफ करते हुए कहा कि नवाज एक अच्छे कलाकार हैं और वो अक्सर अपनी एक्टिंग करते वक्त उसमें घुस जाते थे.
टाइगर के डांस फॉर्म को देखते हुए नवाज ने भी उनसे डांस सीखने की इच्छा जाहिर की. नवाज ने कहा , डांस का पैशन कभी मेरे अंदर नहीं रहा. मैनें अपनी लाइफ में कभी डांस नहीं किया लेकिन अब इस फिल्म के बाद मजा आ रहा है डांस करने में.
बॉलीवुड के माइकल जैक्सन के नाम से मशहूर टाइगर का मानना है कि उन्हें मुन्ना माइकल सुनना ज्यादा पसंद है ना कि इंडियन माइकल जैक्सन. वहीं अपनी एक्टिंग के सवाल के जवाब में उन्होेंने कहा, नवाज सर की बेहतर एक्टिंग की वजह से ही मैंने काफी अच्छी एक्टिंग की.
अपने डांस को लेकर टाइगर का कहना था कि इस फिल्म के लिए मैनें काफी अलग डांस फॉर्म सीखे. नवाज सर को डांस सीखना काफी आसान था क्योंकि वो हमेशा तैयार रहते थे.
वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने बताया कि एक एक्ट्रेस होने के नाते मुंबई में घर ढूंढना बहुत मुश्किलों वाला काम हैं. लेकिन उन्हें अब घर मिल गया है.
निधि को भी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. निधि बताती हैं- मुझे बहुत रिहर्सल करनी पड़ी. टाइगर काफी टैलेंटेड एक्टर हैं और उन्होंने मेरी हेल्प भी की. नवाज सर से भी मैनें बहुत कुछ सीखा.
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना था कि वो कभी नाचने वाले हीरो के रोल तो नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने टाइगर श्रॉफ से सीखने की कोशिश जरूर की है.
Pictures By: RJ Alok