Advertisement

मनोरंजन

ब्लैक साड़ी में टीना को देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, ऐसी है लव स्टोरी

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • 1/8

एक जमाने में बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभ‍िनेत्र‍ियों की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस टीना मुनीम उर्फ टीना अंबानी अब अंबानी परिवार का अहम हिस्सा हैं. आज 11 फरवरी को टीना के जन्मदिन पर अनिल अंबानी संग उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभ‍िनेत्री संग एक बिजनेसमैन का यह रिश्ता किसी मिसाल से कम नहीं.

  • 2/8

टीना अंबानी और अनिल अंबानी की मुलाकात एक वेडिंग सेरेमनी में हुई थी. शादी में अचानक अनिल की नजर ब्लैक साड़ी पहने टीना पर पड़ी. टीना का वह इंडियन लुक अनिल को भा गया.

  • 3/8

लेकिन टीना ने उस वक्त अनिल पर ध्यान नहीं दिया. इत्तेफाक से दोनों की मुलाकात एक बार फिर फि‍लाडेल्फ‍िया में हुई. यहां अनिल एक कारोबार संबंध‍ित काम से आए थे. टीना भी किसी फंक्शन को अटेंड करने पहुंची थीं. दोनों फि‍र एक-दूसरे से टकराए.

Advertisement
  • 4/8

अनिल अंबानी ने बिना समय गंवाए टीना को अपने साथ बाहर जाने के लिए पूछा. लेकिन टीना ने अनिल को फिर नजरअंदाज कर दिया. दरअसल, टीना को लगा कि अनिल भी उन लोगों में से हैं जो उन्हें इंप्रेस करने की कोश‍िश करते थे. मुलाकात के अंत में टीना ने अनिल को ना कह दिया.

  • 5/8

उन दिनों टीना एक्टर राजेश खन्ना के साथ लिव-इन रिलेशनश‍िप में थीं. बाद में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए और अमेरिका चले जाने का फैसला किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर को भी छोड़ने का डिसीजन ले लिया था.

  • 6/8

साल 1986 में टीना और अनिल दोबारा मिले. लेकिन दोनों की राह इतनी आसान नहीं थी. चूंकि टीना फिल्म लाइन से जुड़ी थीं इसलिए परिवारवालों को मनाना अनिल के लिए आसान नहीं था. दोनों एक बार फिर अलग हो गए.

Advertisement
  • 7/8

चार साल बाद 1989 में जब लॉस एंजलिस में भूकंप आया था, तब अनिल ने उन्हें फोन किया. अनिल ने टीना से वापस भारत लौट आने को कहा. इस बार अनिल टीना और अपने परिवार दोनों को मनाने में कामयाब रहे.

  • 8/8

साल 1991 में टीना अंबानी और अनिल अंबानी की शादी हुई. दोनों के जय अनमोल और अंशुल दो बेटे हैं. 29 साल बाद भी दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं.

फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement