Advertisement

मनोरंजन

जब कटरीना, कपिल और सिद्धार्थ ने पहना काला चश्मा

aajtak.in
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • 1/6

'द क‍पिल शर्मा शो' पर अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार' देखो के प्रमोशन के लिए कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शि‍रकत की. इस मौके पर कटरीना, सिद्धार्थ के साथ कपिल शर्मा काला चश्मा गाने पर थि‍रकते नजर आए.

  • 2/6

'द कपिल शर्मा शो' के 'बार-बार देखो' स्पेशल एपिसोड में कपि‍ल शर्मा कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी बेस्ट कॉमिक टाइमिंग के जरिए हंसाते नजर आएंगे.

  • 3/6

अकसर शो पर आईं हस्ति‍यों को अपनी किस का शि‍कार बनाने वाले अली असगर को सिद्धार्थ मल्होत्रा किस का तोहफा देते नजर आएंगे.

Advertisement
  • 4/6

अली असगर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझाते नजर आएंगे और सिद्धार्थ भी उनकी हरकतों को एंजॉय करते दिखेंगे.

  • 5/6

फिल्म 'बार-बार देखो' 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

  • 6/6

सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कपि‍ल शर्मा शूटिंग के दौरान.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement