सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर इमोशनल, फनी और एक्शन से भरपूर है.
फिल्म में सलमान लक्ष्मण सिंह बिश्त के किरदार में हैं, जो मंदबुद्धि हैं. उन्हें लोग ट्यूबलाइट बुलाते हैं.
सोहेल खान फिल्म में भी सलमान के भाई बने हैं, जिनका नाम भरत है. भरत जंग लड़ने के लिए सीमा पर जाते हैं, लेकिन वहां से वापस नहीं आ पाते.
इसके बाद लक्ष्मण अपने भाई की खोज में जुट जाते हैं. लक्ष्मण कैसे अपने भाई को वापस लाते हैं, उन्हें किन कठनाइयों का सामना करना पड़ता है- फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है.
इस फिल्म में कैमियो रोल में शाहरुख भी दिखेंगे, जो सलमान के किरदार को उनका टैलंट महसूस कराने में उनकी मदद करेंगे.
फिल्म के सीन्स कई फोटो भी ट्विटर पर शेयर किए गए जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होने वाली 'ट्यूबलाइट' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.
यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने 'एक था टाइगर' (2012) और 'बजरंगी भाईजान' (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
फिल्म का पहला गाना 'रेडियो' रिलीज भी हो चुका है और फिल्म ईद पर रिलीज होगी.
ट्रेलर लॉन्च से पहले मीडिया की उपस्थिति में सलमान खान ने दिवंगत ओम पुरी, विनोद खन्ना और रीमा लागू को याद किया और भावुक हो गए.