Advertisement

मनोरंजन

खूबसूरती में नहीं कम, फिर भी तलाकशुदा हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस

aajtak.in
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/7

2017 में मई में अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ है. दोनों की शादी 1997 में हुई थी और इनका एक बेटा अरहान खान भी है. बताया गया था कि मलाइका को काफी समय से अरबाज के असफल करियर से परेशानी थी. कई सालों से अरबाज का सलमान की छत्रछाया में रहना मलाइका को नागवारा था.

  • 2/7

अभिनेता ऋतिक रौशन और सुजैन खान के अलग होने की खबरों से हर कोई हैरान था. दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी. दोनों के ही अफेयर की खबरें आईं लेकिन अंत तक कुछ साफ नहीं हो पाया कि दोनों ने तलाक क्यों लिया.

  • 3/7

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. दोनों की शादीशुदा जिदंगी में शुरुआत से ही काफी दिक्कते थीं.

Advertisement
  • 4/7

अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी. उम्र में अमृता सैफ से लगभग 13 साल बड़ी हैं. दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी. लेकिन उनकी शादी आसान नहीं थी. अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थीं और इसी वजह से सैफ के माता पिता दोनों की शादी के सख्त खिलाफ थे. लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई लगभग 13 साल बाद दोनों अलग हो गए. उनके तलाक के लिए सैफ अली खान की इटैलियन गर्लफ्रेंड रोज़ा को जिम्मेदार ठहराया गया. लेकिन सैफ का रिश्ता रोजा के साथ भी लंबे तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए.

  • 5/7

एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह और गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा की शादी भी 13 साल ही चल पाई. इस दंपति का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है.

  • 6/7

करीब दो साल त‍क लिव इन रिलेशनशि‍प में रहने के बाद बॉलीवुड के एक्स कपल कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप ने साल 2011 में शादी रचा ली. अनुराग और कल्कि की मुलाकात देव डी के सेट पर हुई, इस फिल्म के बाद से दोनों के बीच करीबियां बढ़ने लगीं. लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच अनबन बढ़ने लगी जिसकी वजह से ये कपल साल 2013 में अलग हो गया और साल 2015 में इस कपल का तलाक मंजूर हो गया.

Advertisement
  • 7/7

साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे एक्टर करण सिंह ग्रोवर और एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की शादी भी कुछ ही साल चली. जेनिफर और करण शादी के दो साल बाद ही अलग हो गए थे. ये एक्टर जोड़ी ने साल 2016 में आधारिक रूप से एक दूसरे से अलग हो गए हैं. लेकिन तलाक से जुड़ी एक बात ने जेनिफर को चौंका दिया था. दरअसल जेनिफर और करण के तलाक के कागजात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए थे जिसे देखकर जेनिफर हैरान रह गईं. इस बात से आहत जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर अपना दुख भी जाहिर कि‍या था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement