बार्क की 48वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार भी टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलट फेर देखने को मिला है. रियलिटी शो बिग बॉस ने टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में वापसी कर ली है. वहीं कपिल शर्मा शो टॉप 10 से बाहर है. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौनसा शो किस नंबर पर रहा.
ये जादू है जिन का टीआरपी रेटिंग्स में नंबर वन पर है. ये एक फेंटेसी ड्रामा है. शो में विक्रम सिंह चौहान लीड रोल में हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है भी नए ट्विस्ट की वजह से टॉप 5 में ही बना हुआ है. इस बार शो दूसरे नंबर पर है.
कुंडली भाग्य की रेटिंग्स में गिरावट आई है. शो खिसकर तीसरे नंबर पर आ गया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा चौथे नंबर पर है. शो में चंपक लाल के चश्मे टूट जाने वाला प्लॉट लोगों को एंटरटेन कर रहा है.
छोटी सरदारनी इस बार पांचवे नंबर पर है. छोटी सरदारनी में चल रहा प्लॉट लोगों को पसंद आ रहा है.
6th
नंबर पर कुमकुम भाग्य, सातवें नंबर पर ये रिश्ते हैं प्यार के, आठवें नंबर
पर बिग बॉस, नौवें नंबर पर इंडियन आइडल और दसवें नंबर पर डांस प्लस हैं.