Advertisement

मनोरंजन

पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी

aajtak.in
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/11


बार्क की 10वें हफ्ते की टीआरपी आ गई है. इस बार टॉप 5 शोज की टीआरपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन नए शो बैरिस्टर बाबू ने टॉप 10 में एंट्री मार ली है. वहीं नागिन 4 की टीआरपी में थोड़ा इजाफा हुआ है.


  • 2/11

पहले नंबर पर लंबे वक्त धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या का शो कुंडली भाग्य बना हुआ है. इस बार भी शो नंबर वन है.

  • 3/11



दूसरे नंबर पर खतरों के खिलाड़ी है. बता दें कि शो जब से शुरू हुआ है तब से नंबर 2 पर बना हुआ है.

Advertisement
  • 4/11


तीसरे नंबर पर शो कुमकुम भाग्य बना हुआ है. पिछले हफ्ते भी शो तीसरे नबंर पर था.

  • 5/11



चौथे नंबर पर डांस रियलिटी शो बना हुआ है. मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टैरेंस लुईस का ये शो पिछले हफ्ते भी नंबर 4 पर था.

  • 6/11


वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले दो हफ्ते से नंबर 5 पर है. शो की टीआरपी बनी हुई है.

Advertisement
  • 7/11


6वें नंबर पर कपिल शर्मा शो है. शो की टीआरपी में उतार-चढ़ाव बना रहता है.

  • 8/11



7वें नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. इस सीरियल की टीआरपी में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शो पहले 6वें नंबर पर था.

  • 9/11



निमृत कौर का शो छोटी सरदारनी 8 वें नंबर पर है.

Advertisement
  • 10/11


9वें नंबर पर नागिन 4 है. शो की टीआरपी में बढ़ोतरी हुई है. उम्मीद है कि रश्मि देसाई की एंट्री से आने वाले दिनों में शो को फायदा मिले.  

  • 11/11



नया शो बैरिस्टर बाबू ने टीआरपी रेटिंग्स में एंट्री मार ली है. शो नंबर 10 पर है. शो का काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement