Advertisement

मनोरंजन

TRP में बिग बॉस का जलवा कायम, तारक मेहता की टॉप 5 में एंट्री

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • 1/6

बार्क की चौथे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ज्यादा हेरफेर नहीं हुआ है. शो नागिन की टीआरपी में इजाफा हुआ है. वहीं कपिल शर्मा का शो टॉप 5 से अभी भी गायब है. कुमकुम भाग्य भी टॉप 5 से बाहर हो गया है. आइए जानते हैं कौन-सा शो किस नंबर पर है.

  • 2/6

कुंडली भाग्य हमेशा की तरह नंबर 1 पर है. शो लंबे समय से लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. लोगों को श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है.

  • 3/6

नागिन 4 की टीआरपी में इस हफ्ते इजाफा हुआ है. पिछले हफ्ते शो नंबर 3 पर था. इस बार नबंर 2 पर आ गया है.

Advertisement
  • 4/6

वहीं छोटी सरदारनी की टीआरपी में गिरावट आई है. शो नंबर 2 से तीन पर आ गया है.

  • 5/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टॉप 5 में एंट्री मार ली है. शो सातवें नंबर से चौथे नंबर पर आ गया है.

  • 6/6

पिछले हफ्ते की तरह शो इस बार भी बिग बॉस नंबर 5 पर है. शो के टेढ़े-मेढ़े ट्विस्ट लोगों को भा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement