Advertisement

मनोरंजन

द कपिल शर्मा की TRP में इजाफा, टॉप 5 में मारी एंट्री

aajtak.in
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 1/7

बार्क की पहले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है. नागिन शो ने एक बार  फिर बाजी मार ली है. वहीं कपिल शर्मा शो की टीआरपी में भी बढ़ोतरी हुई है.  हालांकि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और ये जादू है जिन्न का टॉप 5 से बाहर हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-सा शो किस नंबर पर है.

  • 2/7

2020 का पहला हफ्ता नागिन के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. कलर्स का शो नागिन: भाग्य का जहरीला खेल नंबर वन पर आ गया है. 

  • 3/7

जी टीवी का शो कुंडली भाग्य टीआरपी में गिरावट आई है. शो पहले नंबर से दूसरे पर आ गया है.

Advertisement
  • 4/7

द कपिल शर्मा शो ने बाजी मारते हुए तीसरे नंबर पर जगह बना ली है.

  • 5/7

इंडियन आइडल को भी टॉप 5 में एंट्री मिल गई है. शो चौथे नंबर पर आ गया है.

  • 6/7


कुमकुम भाग्य पांचवे नंबर पर आ गया है. शो की टीआरपी में बढ़त हुई है.

Advertisement
  • 7/7


छटवें नंबर पर ये जादू है जिन्न का, सातवें पर बिग बॉस, आठवें पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नौंवे नंबर पर छोटी सरदारनी और दसवें नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है है.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement