Advertisement

मनोरंजन

Cute बेटे लक्ष्‍य के साथ पापा तुषार की पहली तस्‍वीर आई सामने

aajtak.in
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • 1/6

तुषार कपूर और उनके बेटे की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें तुषार ने अपने बेटे को गोद में लिया हुआ है.

  • 2/6

तुषार अपने बेटे को लेकर बालकनी में टहल रहे थे तभी  कैमरे में कैद हो गए.

  • 3/6

तुषार कपूर व्रिटो फर्टीलाईजेशन (आईवीएफ) और किराए की कोख के जरिए सिंगल पिता बने हैं. तुषार ने जून के बाद अब तक अपने बेटे की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी.

Advertisement
  • 4/6

बेटे के साथ गणेश चर्तुथी का आनंद ले रहे तुषार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'लक्ष्य के साथ इस साल हमारी खुशियां डबल हो गई हैं. वह हमारे लिए भगवान गणेश का गिफ्ट है. गणेश चर्तुथी तो हम हर साल मनाते हैं, लेकिन इस बार हमारे घर में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है, इसलिए खुशियां बढ़ गई हैं'.

  • 5/6

तुषार ने पिता बनने पर कहा था, 'लक्ष्य के बारे में मैं शब्दों में बया नहीं कर सकता हूं, अब वह मेरी जिंदगी में खुशी की बहुत बड़ी वजह है.'

  • 6/6

तुषार ने पिता बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था 'मैं पिता बनने पर रोमांचित हूं, पिता बनने की इच्छा काफी दिनों से मेरे दिल और दिमाग बैठी हुई थी.'

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement