ससुराल सिमर का फेम मनीष रायशिंघन और नागिन 3 फेम संगीता चौहान 30 जून को करने जा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से दोनों एक गुरूद्वारे में सिंपल तरीके से शादी करेंगे. उनकी शादी में गिनती के लोग ही शामिल होंगे.
दूल्हा-दुल्हन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर शादी के बंधन में बधेंगे. आजतक से खास बातचीत में मनीष ने बताया- मैंने संगीता को ये बताने के लिए कॉल किया कि चलो शादी कर लेते हैं, पहले तो वो चौंक गई.
लेकिन फिर मैंने संगीता और हमारे पेरेंट्स ने वर्चुअल मीटिंग की और शादी की डेट्स पर बातचीत की. दो डेट्स आईं. एक 15 जून और एक 30 जून. फाइनली हमने 30 जून की डेट चुनी और मजे की बात ये है कि 30 जून को मेरी बेस्ट फ्रेंड अविका गोर का बर्थडे भी होता है.
मनीष ने कहा- मेरी शादी उसी दिन है जिसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मालूम हो, मनीष और अविका की दोस्ती लंबे समय से हैं. दोनों के अफेयर के भी चर्चें थे. लेकिन दोनों ने इस बात से हमेशा इनकार ही किया था.
संगीता ने शादी के बारे में हमें ये बताया- शादी बहुत ही कम लोगों के साथ गुरूद्वारे में होगी. सबसे मजेदार ये है कि हम शादी से पहले वर्चुअल संगीत और मेहंदी की रस्म भी करेंगे.
मनीष ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा- हम दोनों स्वाभिमान सीरियल के दौरान मिले. लेकिन वहां हमारी ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. फिर हम एक पार्टी में मिले जहां हमारी बॉन्डिंग शुरू हुई, अच्छे दोस्त बने और फिर कपल और अब जल्द ही पति पत्नी बनने जा रहे हैं.
मनीष ने आगे कहा- कहते हैं ना चट मंगनी पट ब्याह. लेकिन यहां तो डायरेक्ट ब्याह हो रहा है वो भी सोशल डिस्टेंसिंग वाला. जिसमें गिने चुने लोग शामिल होंगे.
अपने आउटफिट के बारे में बताते हुए मनीष ने कहा- हमारे आउटफिट में अब मास्क भी शामिल हो गया है. रोका और मंगनी हम कोरोना के बाद कर लेंगे फिलहाल शादी कर लेते हैम ये फैसला किया है.
अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी के टीवी एक्ट्रेस अविका गौर काफी खुश हैं. वे एक्साइटेड भी हैं. अविका ने इंस्टा स्टोरी पर दोनों की शादी के बारे में लिखा था- रात भर झूमेंगे. मनीष और अविका ने ससुराल सिमर का में काम किया था.
PHOTOS: INSTAGRAM