Advertisement

मनोरंजन

वो एक्टर जो शिव के रोल से हुए 'अमर'

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 1/6

मोहित रैना
कई एक्टर भगवान शिव का किरदार निभाकर लोकप्र‍ियता बटोर चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है मोहित रैना का.
देवों के देव महादेव के मोहित रैना को कोई भला कैसा भूलसकता है. बता दें कि मोहित शो 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव के किरदार से मशहूर हुए थे. उनके इस किरदार ने लोगों के दिल को छू लिया था.

  • 2/6

मुकेश सोलंकी
मुकेश सोलंकी, सहारा वन के शो 'गणेश लीला' में शिव के किरदार में नजर आए थे. उनको भी इस रोल से खासी पहचान मिली.

  • 3/6

हिमांशु सोनी
एक्टर हिमांशु ने सोनी चैनल के सीरियल 'नीली छतरी वाले' में शिवाय का किरदार निभाया था.

Advertisement
  • 4/6

समर जय सिंह
90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल 'ओम नम: शिवाय' में एक्टर समर जय सिंह ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. यह शो दूरदर्शन पर काफी पॉपुलर हुआ.

  • 5/6

संतोष शुक्ला
एक्टर संतोश शुक्ला ने शो 'जय जय शिव शंकर' में शिव का किरदार निभाया था. इसके अलावा संतोष भगवान विष्णु, कभी चन्द्रकांता के कुंवर वीरेन्द्र सिंह और टीवी जगत के कई बड़े और हिट काॅस्ट्यूम ड्रामा कर चुके हैं.

  • 6/6

यशोधन राणा
फेमस टीवी एक्टर यशोधन राणा सीरियल 'ओम नम: शिवाय' में भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आए थे. इसी शो से यशोधन फेमस हुए थे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement