छोटे परदे की क्वीन के नाम से जानी जाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों पति के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर में नवरात्रि उत्सव मना रही हैं.
उन्होंने इस सेलिब्रेशन के विजुअल सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
इनमें वह पति विवेक दहिया के साथ गरबा खेलती नजर आ रही हैं.
यहां उन्होंने अपने रोमांटिक डांस से दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया.
गुलाबी रंग के लहंगे में दिव्यांका जहां बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं
ब्लैक कुर्ते पाजामे में विवेक भी काफी जच रहे थे.
यहां उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म रईस के गाने उड़ी उड़ी जाए पर डांस किया.
कुछ दिन पहले दिव्यांका सोशल मीडिया में उनकी मौत को खबरों को लेकर चर्चा में थीं. हालांकि बाद में खुद ट्विटर पर दिव्यांका ने इसे खबर को अफवाह बताया था.
दोनों ने साथ मिलकर अपने फेमस टीवी शो ये हैं मोहब्बतें का टाइटल ट्रैक भी गाया.
सिर्फ इतना ही नहीं, यहां विवेक ने अपने लेडी लव के लिए एक गाना भी डेडिकेट किया.
वैसे दोनों के डांस के हुनर पर तो शक किया ही नहीं जा सकता. ये नच बलिये-8 के विजेता भी रह चुके हैं.