टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी शलभ दांग संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. 10 फरवरी को शादी करने के बाद काम्या ने 11 फरवरी 2020 को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.
काम्या फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. काम्या ने शलभ संग सात फेरे लेते ही सोशल मीडिया पर अपना नाम काम्या पंजाबी से बदलकर काम्या शलभ दांग कर लिया है.
शादी के बाद काम्या ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी वेडिंग और हनीमून प्लान्स के बारे में बात की. काम्या ने बताया- मैं अपनी शादी सिर्फ परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में करना चाहती थी.
काम्या ने आगे कहा- हालांकि, शादी गुरुद्वारे में हुई, लेकिन मैं अपनी जिंदगी की नई शुरुआत जश्न का उन सभी लोगों के साथ मनाना चाहती थी, जो मेरे लिए मायने रखते हैं. इसलिए मैंने अपने खास लोगों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.
काम्या ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया- मैं दूसरे मैरिड कपल की तरह स्टेज पर खड़े होकर मेहमानों को वेलकम नहीं करना चाहती थी, बल्कि मैं मेहमानों के बीच रहकर एन्जॉय करना चाहती थी और खुलकर डांस करना चाहती थी.
इंटरव्यू में काम्या से उनके हनीमून प्लान्स के बारे में भी पूछा गया. इस सवाल पर काम्या ने कहा- हमने अभी हनीमून के लिए कोई जगह प्लान नहीं की है. अभी हम शादी के बाद होने वाली रस्मों में बिजी हैं.
काम्या ने बताया कि वो और शलभ मार्च के महीने में हनीमून पर जाएंगे.
बता दें कि शादी में काम्या रेड कलर के ब्राइडल लहंगे में नजर आई थीं. दुल्हन बनीं काम्या अपने ब्राइड लुक में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
रिसेप्शन पार्टी में काम्या डार्क ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहने हुए नजर आईं. अपने ट्रेडिशनल लुक को काम्या ने हैवी ज्वैलरी के साथ टीमअप किया. बालों को काम्या ने मिडिल पार्टेड के साथ ओपन ही रखा.