Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS में जानें टीवी की नागिन की दिलचस्प बातें...

aajtak.in
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 1/7

मोनी रॉय छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. मोनी ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत 2007 में एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकी सास भी कभी बहू थी' से की थी. मोनी ने तुलसी की बेटी 'कृष्णातुल्सी' का रोल निभाया था.

  • 2/7

मोनी को सबसे बड़ा ब्रेक सीरियल 'देवो के देव- महादेव' में एक्टर मोहित रैना के अपोजिट मिला. सती के रूप में मोनी को टीवी पर एक अलग पहचान मिली.

  • 3/7

महादेव के बाद मोनी सीरियल 'नागिन' में दिखाई दीं, जिसमें मोनी के निभाए रोल शिव्नया और शिवांगी उनके फैंस के बीच पॉपुलर हुआ.

Advertisement
  • 4/7

मोनी ट्रेंड कथक डांसर हैं. वो 2014 में आए डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 7 में फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं.

  • 5/7

हाल ही में उन्होंने रित्विक धनजानी के साथ टीवी पर एक डांस शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' को होस्ट किया था.

  • 6/7

2009 में मोनी रिएलिटी शो 'पति पत्नी और वो' में एक्टर गौरव चोपड़ा के साथ नजर आईं थीं.

Advertisement
  • 7/7

मोनी 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म 'तुम बिन 2' में एक स्पेशल सॉन्ग 'नचना औंदा नहीं' में दिखाई दी थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement