टीवी एक्ट्रसेस इन दिनों अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट्स से छोटे पर्दे पर छाई हुई हैं. सुरभि सहोटा, मौनी रॉय और रुबीना दिलाइक के बाद टीवी की एक और एक्ट्रेस ने अपना फोटोशूट करवाया है.
टीवी सीरियल बालिका वधू में नजर आई एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल इन दिनों अपने हॉट अवतार को लेकर चर्चा में हैं. शो में आनंदी की ननद सांची के रोल से फेमस हुई एक्ट्रेस दुर्गापाल ने इंस्टाग्राम अंकाउट पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं.
एक्ट्रेस रुप दुर्गापाल ने अपने सोशल एकाउंट पर बैकलेस तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद से उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. टीवी पर सीधे-सादे रोल निभाने वाली रूप दुर्गापाल ने अपनी इन फोटोज से फैंस को चौंका दिया है.
एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल के इस अवतार को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. रूप की यह फोटोज हाल ही में करवाए उनके एक फोटोशूट से है. जिसे उन्होंने कुछ दिनों बाद ही अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
एक्ट्रेस रुप दुर्गापाल इससे पहले भी ऐसे ग्लैमरस अंदाज में नजर आई हैं. रूप अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अक्सर ऐसे फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
दुर्गा ने कुछ समय पहले अपने बैंकॉक वैकेशन के दौरान बिकिनी फोटोज शेयर की थी. इनमें कुछ तस्वीरों में वे पूल में नजर आ रही थीं जिसे उनके फैंस ने काफी पंसद किया था.
एक्ट्रेस रूप दुर्गपाल सीरियल 'बालिका वधू' के अलावा 'बाल वीर', 'अकबर बीरबल', 'स्वरागिनी: जोड़े रिश्तों की डोर', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'गंगा' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
टीवी सीरियल्स के अलावा रुप कई ऐड फिल्मों में भी नजर आई हैं. उन्हें हाल ही में एक ऐड शूट का ऑफर मिला था जिसकी शूटिंग के बाद रुप ने इस ऐड को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया.
एक्ट्रेस रुप दुर्गापाल अपने ड्रीम रोल 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्मों में काजोल और हॉलीवुड फिल्म 'अन अफेयर टू रिमेम्बर' में डेबोरा केर जैसे रोलकरना चाहती हैं.
सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोज पोस्ट कर उन्हें फैंस से खुब कमेंट्स और लाइक्स मिल रहे है.
सीरियल बालिका वधू में एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के साथ रूप दुर्गापाल.
पूल में एंजॉय करती रूप.
Photos : Instagram