Advertisement

मनोरंजन

मां का रोल निभा रही है ये टीवी एक्ट्रेस अब अक्षय कुमार संग शेयर की TOPLESS PHOTO

aajtak.in
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • 1/6

इनदिनों टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' में मां के किरदार में नेगेटिव रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रितु शि‍वपुरी रियल लाइफ में किसी ग्लैम डॉल से कम नहीं हैं. आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करने वाली 90 के दशक की इस हॉट एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार संग टॉपलेस फोटो शेयर की है.

  • 2/6

रितु शि‍वपुरी ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं और अक्षय बहुत समय पहले.' 90 के दशक में रितु बोल्ड एक्ट्रेस में से एक थीं. रितु 'हद कर दी आपने', 'लज्जा' और 'शक्ति' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं.

  • 3/6

साल 1993 में फिल्म आंखे से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली रितु शि‍वपुरी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया. उनकी आंखे फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में रितु पर फिल्माया गया गाना 'ओ लाल दुपट्टे वाली अपना नाम...' बहुत हिट रहा था.

Advertisement
  • 4/6

शादी के बाद परिवार और बच्चों को संभालने के लिए रितु ने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया. लेकिन अब एक बार फिर रितु एक्टिंग की पारी टीवी से शुरू कर चुकी हैं. उन्हें टीवी सीरीज 24 सीजन 2 के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर इन टीवी के लिए दादा साहब फालके अवॉर्ड 2017 ने नवाजा गया.

  • 5/6

24 सीजन से टीवी में डेब्यू करने वाली रितु फिलहाल टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' में नजर आ रही हैं. इस सीरियल में अपने किरदार को लेकर रितु का कहना है कि इस सीरियल को एक फिल्म की तरह ही शूट किया जा रहा है और मैं इस सीरियल की बदौलत यकीनन मैं टीवी की गुलशन ग्रोवर बन चुकी हूं.

  • 6/6

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश ड्रेसेज में फोटोशूट पोस्ट करने वाली रितु ने कहा कि मैं सीरियल में अपने लुक को काफी पसंद करती हूं क्योंकि ये मेरी रियल लाइफ से बिलकुल हटकर है. और इस तरह का किरदार मैंने पहले कभी भी जिंदगी में अदा नहीं किया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement