Advertisement

मनोरंजन

ये टीवी एक्ट्रेसेज रह चुकीं हैं घरेलू हिंसा का शिकार

aajtak.in
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज हों या छोटे पर्दे की हीरोइनें, रीयल लाइफ में अपने मेल पार्टनर से मारपीट का शिकार बहुत सी एक्ट्रेसेज हुईं हैं. जानते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेज के बारे में, जो घरेलू हिंसा का शिकार हुईं हैं.

  • 2/11

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट वीना मलिक ने अपने पति असद खटक पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और उन्होंने तलाक के लिए अर्जी भी दायर कर दी है.

  • 3/11

श्वेता तिवारी ने अपने पति राजा चौधरी पर मारने-पीटने का आरोप लगाया था. 1998 में दोनों की शादी हुई थी और 2012 में दोनों का तलाक हो गया. हालांकि 2007 से ही दोनों अलग रह रहे थे. श्वेता ने अब अभिनव कोहली से शादी कर ली है.

Advertisement
  • 4/11

बीते साल 1 अप्रैल को प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर लिया था. उनके ब्वॉयफ्रैंड राहुल राज पर उनके साथ मारपीट करने और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया जा चुका है.

  • 5/11

मॉडल डिम्पी गांगुली ने 2009 में रिएलिटी शो में राहुल महाजन से शादी की थी. 2010 में उन्होंने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाया था. अब डिम्पी, राहुल से तलाक ले चुकीं हैं और दुबई के इंजीनियर रोहित रॉय के साथ खुशी-खुशी रह रही हैं.

  • 6/11

'कुसुम' फेम रुचा गुजराती ने अपने पति मितुल सांघवी और अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया था. रुचा ने यह भी कहा था कि उनके ससुराल वाले उन्हें कई दिनों तक खाना नहीं देते थे.

Advertisement
  • 7/11

रति अग्निहोत्री ने साल 2015 में अपने पति अनिल वीरवानी के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

  • 8/11

'उतरन' की तपस्या यानी रश्मि देसाई ने अपने को-स्टार नंदीश संधू से 2011 में शादी की. लेकिन दो साल बाद ही उनका रिश्ता टूट गया. रश्मि ने नंदीश पर अब्यूज का आरोप लगाया था.

  • 9/11

दीपशिखा नागपाल ने अपने पति केशव अरोड़ा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
  • 10/11

दलजीत कौर ने 'कुलवधू' के को-एक्टर शालीन भनोट से साल 2009 में शादी की थी. दलजीत ने भनोट पर मारपीट का आरोप लगाया और साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया.

  • 11/11

चाहत खन्ना ने अपने पति कनन मल्होत्रा पर अब्यूज का आरोप लगाया और शादी के दो साल बाद उनका रिश्ता टूट गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement