Advertisement

मनोरंजन

TRP में छाए शो का हिस्सा रहीं ये एक्ट्रेस, बाद में फीका पड़ा जलवा

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/8

OTT प्लेटफॉर्म के जमाने में अभी भी लोग टीवी पर सास बहू सागा को देखना पसंद करते हैं. ड्रामा शोज आज भी कईयों की पहली पसंद हैं. संस्कारी बहू या आदर्शवादी करेक्टर निभाकर कई एक्ट्रेसेस को जबरदस्त लोकप्रियता मिली. कई बार ऐसा भी देखा गया है जब बड़े और हिट शो का हिस्सा रहीं एक्ट्रेसेस को दूसरे शोज से पहले जितनी सफलता हासिल नहीं हुई. जानते हैं सुपरहिट शो का फेस रहीं उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिनका जलवा बाद में फीका पड़ गया.

  • 2/8

सुरभि चंदना ने यूं तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान सीरियल इश्कबाज में अनिका के रोल से मिली. इस शो ने सुरभि के करियर को ऊंचाइयों पर ला दिया. इश्कबाज के ऑफएयर होने के बाद सुरभि संजीवनी में दिखीं. लेकिन ये शो सुरभि के करियर में मिसाल नहीं बन पाया. दर्शकों के खराब रिस्पॉन्स के बाद शो को जल्द ही बंद कर दिया गया.

  • 3/8

मशहूर शो साथ निभाना साथिया में जिया मानिक ने गोपी बहू का रोल किया था. सीदी साधी, संस्कारी बहू के रोल में जिया दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. किसी वजह से बीच में उन्होंने शो छोड़ दिया. इसके बाद वे जीनी और जूजू और कई शोज में कैमियो रोल में दिखीं. उन्होंने शो मनमोहिनी में भी काम किया है. लेकिन जिया को गोपी बहू जैसी पॉपुलैरिटी कोई और रोल नहीं दिला पाया.

Advertisement
  • 4/8


सीरियल दिया और बाती हम से डेब्यू कर दीपिका सिंह ने घर-घर में पॉपुलैरिटी पाई. संध्या बींदणी का रोल कर दीपिका ने एक आइडल आदर्शवादी बहू की छाप छोड़ी. ये शो छोड़ने के बाद दीपिका कई शोज में कैमियो रोल में दिखीं. फिर 2019 में दीपिका ने हॉरर शो कवच... महाशिवरात्रि से कमबैक किया. शो में दीपिका की अदाकारी पसंद की गई. लेकिन उनका ये रोल दर्शकों के दिलों में खास जगह नहीं बना पाया.

  • 5/8

एक्ट्रेस पूजा गौर को सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा से पॉपुलैरिटी हासिल हुई. पूजा ने कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन आज तक वे अपने प्रतिज्ञा के करेक्टर के लिए ही जानी जाती हैं. इस शो के बाद वे एक नई उम्मीद- रोशिनी, प्यार तूने क्या किया में नजर आईं. लेकिन उनके ये शोज पसंद नहीं किए गए.

  • 6/8

उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता को इच्छा के रोल से लोकप्रियता मिली. इसके बाद टीना ने कई कॉमेडी शोज में पार्टिसिपेट किया. वे शनि सीरियल में दामिनी के रोल में दिखीं. हॉरर शो डायन में लीड रोल प्ले किया. लेकिन उतरन जैसा प्यार उन्हें दोबारा नहीं मिला है.

Advertisement
  • 7/8

ग्लैमरस डीवा क्रिस्टल डिसूजा सीरियल एक हजारो में मेरी बहना है शो से लाइमलइट में आईं. इसके बाद वे एक नई पहचान, ब्रह्मराक्षस और बेलन वाली बहू में दिखीं. लेकिन क्रिस्टल के ये शोज लोगों का दिल नहीं जीत पाए.

  • 8/8

टीवी वर्ल्ड की मोस्ट गॉर्जियस और खूबसूरत पार्वती बनीं सोनारिका भदोरिया ने लोगों को अपनी एक्टिंग और लुक्स का दीवाना बना दिया था.  देवों के देव... महादेव छोड़ने के बाद सोनारिका दास्तां ए मोहब्बत: सलीम अनारकली में दिखीं. लेकिन ये शो फ्लॉप रहा और उनकी एक्टिंग भी. वे इश्क में मरजावां में दिखीं. जिसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement