टीवी इंडस्ट्री का यह क्यूट कपल अपने अंदाज में वेलेंटाइन डे मना रहा हैं. हम बात कर रहे हैं 'बिग बॉस' सीजन 10 के एक्स कंटेस्टेंट एक्टर रोहन मेहरा और उनकी गर्लफ्रेंड कांची सिंह की. रोहन और कांची एक साथ काफी क्यूट लगते हैं.
जमाई राजा के लीड एक्टर रवि दुबे पुराने दिनों को याद
करते हुए बताते हैं कि शुरुआती दिनों में, मैं और सरगुन मुबंई में एक छोटे से फ्लैट में रहते थे. उस फ्लैट के उपरी हिस्से पर दोनों क्वालिटी टाइम बिताया करते थे. रवि, सरगुन के साथ एक बार फिर से वही क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं.
टीवी जगत के सबसे रोमांटिक कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया इस साल अपना वेलेंटाइन गोवा के बीच पर मना रहे हैं.
टीवी दुनिया की क्यूट और खूबसूरत अभिनेत्री रिद्धि डोगरा का मानना है कि अपनों को प्यार जताने के लिए कोई एक खास दिन नहीं होना चाहिए. इस वेलेंटाइन वह शूटिंग में बिजी रहने वाली हैं .
करन शर्मा अपनी पत्नी टियारा को बाहर वेकेशन पर ले जाना चाहते हैं. करन की शादी के बाद यह उनका पहला वेलेंटाइन डे है और वह उसे खास बनाना चाहते हैं.
'कुमकुम भाग्य' में पूरब का किरदार निभाने वाले विन राना का वेलेंटाइन डे काफी स्पेशल है क्योंकि इसी दिन दो साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी नीता को प्रपोज किया था.
'कुमकुम भाग्य' में आलिया के किरदार में नजर आने वाली शिखा सिंह वेलेंटाइन डे पर अपने पति करन के लिए कुछ खास प्लॉन कर रहीं हैं. वह रोमांटिक डिनर और लॉन्ग ड्राइव पर जा सकती हैं.
सरताज गिल अपनी मां के साथ इस दिन को खास बनाना चाहते है. सरताज अपनी मां को लंच पर लेकर जाएंगे.