बालिका वधू की दादी सा हो या क्योंकि सास भी कभी बहू थी की बा, ग्लैमर इंडस्ट्री की इन सीनियर एक्ट्रेसेज ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में छाप छोड़ी है. हम आज बात करने जा रहे हैं टीवी की मोस्ट पॉपुलर दादियों के बारे में. ये किसी शो में दादी बनीं तो किसी में सासू मां. इन्होंने फिल्मो में भी काम कर वाहवाही लूटी. टीवी शो की इन मशहूर दादियों ने पॉपुलैरिटी के मामले में लीड एक्ट्रेस को भी कड़ी टक्कर दी.
सबसे पहले बात करते हैं सुरेखा सीकरी की. तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सुरेखा सीकरी 75 साल की उम्र में भी एक्टिंग कर रही हैं. बालिका वधू की ये दादी सा घर-घर में फेमस हैं. उनकी अदाकारी में उनका 40 साल का एक्सपीरियंस साफ झलकता है. सुरेखा को पिछली बार फिल्म घोस्ट स्टोरीज में देखा गया था.
हिमानी शिवपुरी ने कई टीवी शोज और फिल्मों में दादी, सास या मां का किरदार निभाया है. इन दिनों वे हप्पू की उलटन पलटन में अम्मा सिंह का रोल प्ले कर रही हैं. शो में हिमानी की अदाकारी फैंस को खूब लुभा रही है.
कई शोज में दादी और बुआ के रोल दिखीं एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का 2018 में निधन हो गया था. वे टीवी वर्ल्ड का जाना पहचाना नाम थीं. सोनी के पॉपुलर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में वे बुआ के रोल मे दिखी थीं. उन्हें लाइमलाइट मिली सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा में दादी के रोल से. उन्होंने कई सारी फिल्मों में भी काम किया था.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में बा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी को कौन नहीं जानता. यूं तो उन्होंने कई सारे सीरियल्स में काम किया था. लेकिन क्योंकि में उनका बा का रोल इस कदर फेमस हुआ कि वे घर घर में बा के रूप में पहचाने जाने लगी थीं. आज सुधा शिवपुरी हमारे बीच नहीं है. साल 2015 में उनका निधन हो गया था.
फरीदा जलाल टीवी के साथ फिल्मी दुनिया का भी पॉपुलर चेहरा हैं. अपने 50 साल के लंबे करियर में फरीदा ने मां, दादी, नानी, सास जैसे कई दमदार रोल्स किए. फिल्मों जितनी सफल जर्नी उनकी टीवी पर भी रही. वे देख भाई देश, शरारत, अम्माजी की गली, बालिका वधू, सतरंगी ससुराल जैसे कई शोज में दिखी हैं.
रीता भादुड़ी टीवी वर्ल्ड की मोस्ट फेसम दादियों में से एक रहीं. आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी दमदार अदाकारी उन्हें हमेशा के लिए लोगों के बीच जिंदा रखेगी. वे मंजिल, संजीवनी, साराभाई वर्सेज साराभाई, छोटी बहू, कुमकुम, खिचड़ी जैसे बड़े शोज में दिखी हैं उन्होंने नानी, बुआ, मासी, बीजी, दादी, मां के अनेकों रोल किए थे.
एक्ट्रेस फरीदा दादी ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपना करियर शुरू किया था. वे घर की लक्ष्मी बेटियां, तंत्र, उतरन, लाडो 2 जैसे शोज का हिस्सा रही हैं. फरीदा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.