Advertisement

मनोरंजन

रियलिटी शो जीतकर भी हार गए ये सेलेब्स, नाम कमाकर भी हैं गुमनाम

aajtak.in
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • 1/9

टीवी रियलिटी शोज का दर्शकों के बीच काफी उत्साह होता है. इस बात का प्रमाण रियलिटी शो की टीआरपी है. रियलिटी शो जीतने वाले कंटेस्टेंट रातोरात स्टार बन जाते हैं. आज कुछ ऐसे ही स्टार्स की बात करेंगे, जिन्होंने रियलिटी शो जीतकर फेम तो हासिल किया, लेकिन उसे बरकरार नहीं रख पाए.

  • 2/9

बिग बॉस सीजन 1 को जीतकर राहुल रॉय ने रातोरात एक बार फिर सुर्खियों में आ गए थे. हालांकि, राहुल रॉय के लिए ये दूसरी बार था जब वो हेडलाइन्स में छाए थे. इससे पहले राहुल ने 90 के दशक में सुर्खियां बटोरी थीं. राहुल की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म आशिकी सुपरहिट हुई और उनके स्टारडम की चर्चा शुरू हो गई. बाद में बिग बॉस से मिला फेम भी वो नहीं संभाल पाए.

  • 3/9

इंडियन आइडल का पांचवा सीजन श्रीराम चंद्र ने जीता था. उनकी सिंगिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सबसे खास थी कि श्रीराम हमेशा सेफ जोन में रहे थे. शो के जज भी उन्हें काफी पसंद करते थे, नतीजा उन्होंने शो जीता, लेकिन इसके बाद अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए.

Advertisement
  • 4/9

अभिजीत सावंत ने इंडियन आइडल सीजन 1 के विजेता थे. उन्होंने अपनी पहली एल्बम आपका अभिजीत सोनी म्यूजिक के साथ मिलकर निकाली थी. इसके बाद अभिजीत ने जो जीता वही सुपरस्टार शो में हिस्सा लिया था और अभी वह कहीं भी सक्रीय नहीं हैं.

  • 5/9

आशुतोष कौशिक ने 2008 में बिग बॉस सीजन 2 जीता था. बिग बॉस सीजन 2 काफी प्रचलित भी हुआ था. आशुतोष को बिग बॉस के बाद लाइफ ओके के सावधान इंडिया और सोनी के कॉमेडी सर्कस में देखा गया था. अफसोस, अब आशुतोष न न्यूज में हैं और न ही किसी शो में नजर आते हैं.

  • 6/9

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को तो सब जानते ही हैं. राखी सावंत ने स्वंयवर जैसे शो के लिए हां कर एक नया ट्रेंड सेट किया था. राखी सावंत के स्वंयवर को इलेश पारुजनवाला ने जीता था. उन्होंने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था और उन्हें डायमंड की रिंग गिफ्ट की थी. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे और इलेश को इसके बाद कहीं नहीं देखा गया.

Advertisement
  • 7/9

2004 में ग्लैडरैग्स मैनहंट एंड मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट जीतने वाले हृषंत गोस्वामी रातों-रात खबरों में आ गए थे. अपनी लोकप्रियता के आधार पर हृषंत ने बिग बॉस सीजन 4 में भी एंट्री की थी, लेकिन लोकप्रिय शो का हिस्सा बनने के बावजूद वो अपना करियर नहीं संभाल पाए.

  • 8/9

टीवी से लेकर आम लोगों के बीच मनवीर गुर्जर का नाम तब चर्चा में आया, जब उन्होंने बिग बॉस 10 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की. मनवीर की लोकप्रियता का मुख्य कारण था कि वो कोई सेलिब्रिटी नहीं थे. मनवीर बिग बॉस 10 के विजेता भी बने और थोड़े समय तक खबरों में भी रहे, लेकिन अभी मनवीर कहीं नजर नहीं आते हैं.

  • 9/9

जूही परमार टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. जूही ने टीवी सीरियल 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' से अच्छी लोकप्रियता हासिल की थी. बाद में जूही ने बिग बॉस सीजन 5 में एंट्री की थी और वो इस शो की विजेता भी बनी थीं. अब जूही टीवी इंडस्ट्री से लगभग विलुप्त हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement