Advertisement

मनोरंजन

वेब सीरीज में बोल्ड लुक में दिखीं ये 'संस्कारी बहुएं'

aajtak.in
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • 1/6

टीवी शोज में साड़ी और शूट में संस्कार का पाठ पढा़ने वाली डेली सोप्स की बहुएं का संस्कारी अवतार तो आपने खूब देखा होगा. लेकिन क्या आप इनके दूसरे अंदाज से वाकिफ हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बहुओं के वेब सीरीज में दिखने वाले बोल्ड और बिंदास अवतार की.
 
आइए जानें, ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसज के बारे में जिनके वेब सीरीज रोल कर देंगे अापको हैरान...

  • 2/6

शमा सिकंदर ने छोटे पर्दे पर 'ये मेरी लाईफ है' में एक मजबूत और इंड‍िपेंडेंट लड़की का किरदार निभाया था. ऐसे में उनकी वेब सीरीज में उनका सेक्सी अंदाज उनके फैंस के होश उड़ाने के लिए काफी रहा.

  • 3/6

सुरभि‍ ज्योति ने कूबूल है सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और उनकी पहली वेब सीरीज 'तनहाइयां' भी फैंस के बीच हिट हो रही है.

Advertisement
  • 4/6

त्रिधा चौधरी ने भी डिजिटल मीडिया पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनकी वेब सीरीज 'स्पॉटलाईट' में उन्होंने बोल्ड सीन्स दिखाकर अपने फैन्स के नंबर्स बढ़ा लिए हैं.

  • 5/6

संजीदा शेख ने यू तो यह बात साफ कर दी थी की वो स्क्रीन पर कोई बोल्ड सीन नही करेंगी लेकिन जल्द ही वह वेब सीरीज 'गहराइयां' में स्क्रिप्ट की डिमांड पर लव मेकिंग सीन करती नजर आएंगी.

  • 6/6

जीटीवी के शो 'जमाई राजा' फेम बबली एक्ट्रेस निया शर्मा का निया शर्मा ने हाल ही में एक वेब सीरीज में अपना सेक्सी और बोल्ड अवतार दिखा कर सबको चौंका दिया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement