भारतीय दर्शकों को बॉलीवुड फिल्में जितनी पसंद है उतने ही पसंद टीवी सीरियल्स भी हैं. टीवी सीरियल्स की कहानी और इनके कैरेक्टर्स दर्शकों को पिछले कई सालों से लुभाते आ रहे हैं. आइए जानें पिछले दस साल में इंडियन टेलीविजन के पसंदीदा टीवी सीरियल्स.
कुंडली भाग्य
- इस सीरियल की शुरुआत 2017 में हुई थी. प्रीता के रोल में श्रद्धा आर्या और करण लूथरा के रोल में धीरज धूपर ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है. यह सीरियल कई बार टीआरपी चार्ट में टॉप पर रह चुका है.
कुमकुम भाग्य
- साल 2014 में शुरू कुमकुम भाग्य सीरियल आज भी घर -घर में फेमस है. सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया था. टीआरपी चार्ट में यह शो कई बार टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
दीया और बातें हम
- 2011 में शुरू हुए सीरियल दीया और बाती हम भारतीय दर्शकों का लोकप्रिय सीरियल है. इसमें संध्या बिंदणी और सूरज दर्शकों के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं. लंबे समय तक राज करने के बाद 2016 में इस शो को ऑफ-एयर कर दिया गया.
इस प्यार को क्या नाम दूं
- 2012 से ऑन-एयर हुए रोमांटिक ड्रामा इस प्यार को क्या नाम दूं दर्शकों के पसंदीदा शोज में शामिल है. शो में बरुन शोबती और सनाया ईरानी लीड रोल में थे.
भाभीजी घर पर हैं
- यह शो 2015 में शुरू हुआ. शो 1994 में आए सीरियल श्रीमान श्रीमति से प्रेरित है. इसके कैरेक्टर्स आज भी बहुत पॉपुलर हैं.
द कपिल शर्मा शो के कई बार चैनल बदले, बीच में शो बंद हुआ लेकिन इस शो को लेकर लोगों के बीच प्यार कम नहीं हुआ. शो को आज भी सालों बाद वही प्यार मिल रहा है.
शक्ति: अस्तित्व के एहसास की
- साल 2016 में आई सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की काफी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो में रुबीना दिलैक, विवियन डीसेना और जिज्ञासा सिंह लीड रोल में हैं.
साथ निभाना साथिया
- इस सीरियल का प्रसारण 2010 में शुरू हुआ. सालों तक दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद 2017 में यह सीरियल ऑफ-एयर हो गया.
- नागिन
नागिन दर्शकों का फेवरेट सीरियल है. इस सुपर नैचुरल फैंटेसी ने दर्शकों को प्रभावित किया है. पहले सीजन को खूब पॉपुलैरिटी मिलने के बाद अब इसका सीजन 4 ऑन-एयर है.