टीवी के संस्कारी बेटे करन मेहरा यानि नैतिक हाल ही में पापा बने हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर में पॉपुलर हुए करन और उनकी पत्नी निशा रावल की तो खुशी का ठिकाना नहीं है. इस साल 14 जून को इस सेलेब्रिटी कपल के घर नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया .
कुछ दिन पहले ही निशा और करन ने बेटे कविश मेहरा का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है. जिसपर उनके नन्हें राजकुमार की तस्वीरें देख आपका दिन बन जाएगा.
हाल में शूट हुआ यह फोटो इस परफेक्ट फैमिली की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर बयां करता है. इस अकाउंट को निशा मैनेज करती हैं.
पापा करन मेहरा की गोद में सोता कविश बहुत ही रिलैक्स नजर आ रहा है.
ये क्या कविश तो अभी से बप्पा का भक्त बन गया. आखिर कविश को गणपति भाएंगे ही क्योंकि कविश नाम का मतलब ही गणेश होता है. यह तस्वीर गणेश चतुर्थी के दिन शेयर की गई थी.
कार की सीट पर बैठे कविश की ये तस्वीर तो शानदार है. लगता है ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से उन्हें गुस्सा आ रहा है. बता दें, कविश मेहरा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर कविश के 8,075 फॉलोअर्स हो चुके हैं.
ये क्या, करन-निशा का बेटा तो बैग पैक किए हुए है. कविश इतना स्मार्ट है कि अपनी जरुरत की चीजों को अपने पास ही रखना जरुरी समझता है. तभी तो निशा उन्हें छोटा पैकेट कहती हैं.
लगता है स्पाइडरमैन अभी से कविश का फेवरेट बन चुका है. तस्वीर में कविश सोता हुआ कितना क्यूट लग रहा है.