Advertisement

मनोरंजन

ट्व‍िंकल खन्ना की नानी का निधन, अक्षय कुमार संग पहुंचीं अस्पताल

aajtak.in
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/8

डिंपल कपाड़ि‍या की मां और ट्व‍िंकल खन्ना की नानी बेट्टी कपाड़ि‍या का शनिवार देर रात निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं बेट्टी को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नानी को देखने ट्व‍िंकल समेत उनकी पूरी फैमिली अस्पताल के बाहर स्पॉट की गई.

  • 2/8

इस दौरान ट्व‍िंकल काफी मायूस नजर आईं. बता दें नानी के साथ कम ही नजर आने वाली ट्व‍िंकल की बॉन्ड‍िंग उनके साथ काफी अच्छी थी.

  • 3/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक बेट्टी को सांस लेने में तकलीफ थी. इस परेशानी की वजह से उन्हें कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
  • 4/8

पिछले दिनों जब फैंस डिंपल की तबियत को लेकर परेशान थे तो उन्होंने बताया था कि उनकी मां बेट्टी की तबियत खराब है ना कि उनकी. यही वजह थी कि वे और ट्व‍िंकल कई बार अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए थे. 

  • 5/8

बेट्टी के निधन के बाद अस्पताल में ट्व‍िंकल, अक्षय कुमार, करण कपाड़िया समेत घर के दूसरे फैमिली मेंबर्स पहुंचें.

  • 6/8

बता दें कुछ दिनों पहले ही बेट्टी का 80वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था. ट्व‍िंकल ने नानी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

Advertisement
  • 7/8

सास डिंपल के साथ अक्षय का रिलेशन जितना फ्रेंडली और स्ट्रॉन्ग है, नानी बेट्टी के साथ भी अक्षय अच्छी बॉन्ड‍िंग शेयर करते हैं.

  • 8/8

सेलिब्रेशन के लिए पूरा परिवार शि‍लिम स्थ‍ित हिल्टन रिजॉर्ट्स एंड स्पा गए थे. यहां पूरी फैमिली क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आई.

फोटोज: योगेन शाह/ट्व‍िंकल खन्ना इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement