ट्विंकल खन्ना की नानी और डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया ने शनिवार देर रात हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. रविवार को उनकी अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्स पहुंचें. वहीं एक्टर अक्षय कुमार भी उन्हें कंधा देते नजर आए.
शवयात्रा में अक्षय कुमार संग डिंपल के भांजे और एक्टर करण कपाड़िया भी साथ दिखे.
इस दुख की घड़ी में सनी देओल भी सांत्वना देने मौके पर पहुंचे. अक्षय से मिलते सनी देओल.
बेट्टी की शवयात्रा में सेलेब्स के अलावा उनके करीबी रिश्तेदार भी जमा हुए. सभी ने मिलकर बेट्टी की अंतिम यात्रा में पहुंच कर परिवार का दुख बांटा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेट्टी को सांस लेने में दिक्कत थी. कुछ दिनों पहले वो इसी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं.
बेट्टी ने कुछ हफ्तों पहले ही अपना 80वां बर्थडे मनाया था. उनका बर्थडे सेलिब्रेशन शिलिम के हिल्टन रिजॉर्ट एंड स्पा में मनाया गया था.
ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की थी. इनमें बेट्टी अक्षय के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.
मां बेट्टी कपाड़िया की अंतिम विदाई में डिंपल कपाड़िया.
बेट्टी के अंतिम यात्रा में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भी पहुंचें. वे बाकी लोगों के साथ खड़े नजर आए.