Advertisement

मनोरंजन

'उड़ता पंजाब' को हाई कोर्ट से मिली हरी झंडी, शाहिद, आलिया खुश

aajtak.in
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 1/7

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के रिलीज को हाई कोर्ट के फैसले को लेकर बेहद खुश हैं. विवादों के बीच घि‍री फिल्म 'उड़ता पंजाब' अब 17 जून को रिलीज होने जा रही है. और हाई कोर्ट ने फिल्म में सि‍र्फ एक कट लगाने के बाद फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी है. सेंसर बोर्ड के खि‍लाफ कोर्ट के इस फैसले से फिल्म की टीम बेहद खुश है.

  • 2/7

ड्रग्स के चलते पंजाब का हाल बयां करने वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने करीब 89 कट्स के साथ रिलीज करने का फरमान सुनाया था.

  • 3/7

हाल ही में 'उड़ता पंजाब' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के स्टार्स शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ नजर आए. फिल्म में करीना कपूर भी अहम किरदार अदा कर रही हैं, लेकिन वह इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनीं.

Advertisement
  • 4/7

सेंसर बोर्ड के फैसले के खि‍लाफ जाकर इस फिल्म के मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की. हाई कोर्ट ने भी फिल्म का पक्ष लेते हुए सेंसर बोर्ड को फटकार लगाते हुए कहा कि उनका काम फिल्मों को पास करना है ना कि उन्हें सेंसर करना.

  • 5/7

'उड़ता पंजाब' के प्रोड्यूसर्स में से एक अनुराग कश्यप फिल्म को लेकर कोर्ट के फैसले से बेहद खुश हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के एकजुट होने की बात से बेहद खुश हैं.

  • 6/7

फिल्म में शाहिद कपूर रॉकस्टार और ड्रग एडिक्ट टॉमी सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

प्रोड्यूसर एकता कपूर और अभिषेक चौबे भी इस प्रेस मीट पर नजर आए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement