Advertisement

मनोरंजन

उड़ता पंजाब: हाथ में हॉकी लेकर इस अंदाज में किया 'इक कुड़ी' रिलीज

aajtak.in
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/5

फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' का नया गाना 'इक कुड़ी' आलिया भट्ट ने इस अंदाज में रिलीज किया. इस फिल्म में आलिया एक बिहारी लड़की का  किरदार निभा रही है, जो हॉकी प्लेयर बनना चाहती है.

  • 2/5

इस प्रकार 'इक कुड़ी' गाना पंजाबी लैंग्वेज में गाया गया यह एक स्लो तथा मेलडी गीत है. गाने के वीडियो में आलिया को एक ऐसी गर्ल के रोल में दिखाया गया है जो एक पिछड़े गांव की रहने वाली है एवं हॉकी खेलना जैसे उसका जीवन है.

  • 3/5

फिल्म में आलिया ने खुद को एक गांव की लड़की के रूप में ढाल लिया है और हॉकी मानो उसकी जिदंगी है. आलिया अपने किरदार में फिट नजर आ रही हैं. गाना लॉन्च के दौरान भी आलिया अपने साथ हॉकी लेकर पहुंची.

Advertisement
  • 4/5

सॉन्ग लॉन्च के दौरान विकास बहल पोज देते नजर आए. आपको बता दें कि ये गाना सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने गाया है, बॉलीवुड फिल्म में दिलजीत का यह पहला गाना है.

  • 5/5

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में आलिया और दिलजीत के अलावा शाहिद कपूर और करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. यह 17 जून को रिलीज होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement