Advertisement

मनोरंजन

अंडरवर्ल्ड का खूनी खेल: ये था डैडी और हसीना पार्कर के बीच कनेक्शन

aajtak.in
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • 1/8

इस महीने मुंबई अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर रहे दो शख्स की बायोपिक रिलीज लिस्ट में शामिल हुईं. पहली 'डैडी' जो अरुण गवली के जीवन पर है और दूसरी 'हसीना' जो दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की कहानी है. दोनों के बीच एक खास कनेक्शन है. डैडी 8 सितंबर को रिलीज हो गई है और हसीना 22 सितंबर को रिलीज होगी.

  • 2/8

अर्जुन रामपाल डैडी का किरदार निभा रहे हैं और श्रद्धा कपूर हसीना पारकर का. ये दोनों एक्टर भले ही अच्छे दोस्त हों, लेकिन ये जो किरदार निभा रहे हैं, वे कभी दोस्त नहीं रहे. दोनों जब गैंगस्टर थे तो एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन थे.

  • 3/8

बात कुछ यूं है कि 1980 के दशक के शुरुआत में अरुण गवली को दाऊद की विदेश से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी दौरान गवली का पुराना दोस्त रामा नाइक एक जमीन विवाद को लेकर दाऊद का दुश्मन हो गया. दाऊद ने रामा को अपनी गैंग से निकाल दिया. इसी के साथ गवली ने दाऊद के खिलाफ गैंग वॉर का ऐलान कर दिया.

Advertisement
  • 4/8

बताया जाता है कि जब गैंग वॉर चरम पर था, तब दाऊद ने अरुण गवली के भाई की हत्या करवा दी थी. इसका बदला लेने के लिए गवली यानी डैडी ने दाऊद के जीजा इस्माइल पारकर की हत्या करवा दी. इस्माइल पारकर कोई और नहीं, बल्कि हसीना पारकर का पति था.

  • 5/8

पति इस्माइल की हत्या के बाद हसीना अंडरवर्ल्ड की दुनिया में आ गई. वह नागपाड़ा के गॉर्डन हॉल अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई, जो उस समय क्राइम सिंडीकेट्स का हेडक्वार्टर बन गया था. जल्द ही हसीना दाऊद का मुंबई में बिजनेस देखने लगी. उसे नागपाड़ा की गॉडमदर कहा जाने लगा.

  • 6/8

हसीना पार्कर की 6 जुलाई 2014 को मौत हो गई थी. हसीना के खिलाफ 88 केस ​रजिस्टर थे, लेकिन बताया जाता है कि वह अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही कोर्ट गई थी.

Advertisement
  • 7/8

खबरों की मानें तो हसीना अपने भाई के 1000 करोड़ के अंडरवर्ल्ड एम्पायर को संभालती थी.वह अपनी दबंगई के लिए जानी जाती थी. इसीलिए उसे अंडरवर्ल्ड क्वीन कहा जाता था.

  • 8/8

श्रद्धा फिल्म हसीना में चार अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वे टीनएज से लेकर एक बच्चे की मां तक की भूमिका में होंगी. इस फिल्म में श्रद्धा का मेकअप सुभाष शिंदे ने किया है और उनके कॉस्ट्यूम पर काम एका लखानी के साथ थेआ मिनास और अजय मिस्त्री ने किया है. श्रद्धा का हसीना लुक काफी चर्चा में रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement