20 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पैदा हुए नसीरुद्दीन शाह आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में नसीर साहब का नाम उनके काम से जाना जाता है. 1980 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले नसीरुद्दीन शाह को पद्म श्री और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है. उनका फिल्मी करियर जितना शानदार रहा है उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है.
पिछले दिनों आई विद्या बालन की फिल्म 'बेगमजान' में एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती के साथ नसीरुद्दीन शाह के लवमेकिंग सीन काफी चर्चा में रहे थे. मिष्ट उम्र में नसीरुद्दीन शाह से लगभग 38 साल छोटी हैं.
नसीरुद्दीन शाह ने 20 साल की उम्र खुद से 5 साल बड़ी मनारा सिकरी से शादी की थी. मनारा को परवीन मुराद के नाम से भी जाना जाता था. परवीना सुरेखा सीकरी की बहन थीं. परिवार वालों की नाराजगी के बावजूद नसीर ने मनारा से शादी की थी. शादी के एक साल के अंदर ही दोनों के एक बेटी हुई.
दोनों की शादी लंबे समय तक चली नहीं और नसीर ने मनारा को तलाक दे दिया. मनारा बेटी हीबा के साथ इरान शिफ्ट कर गई थीं. हीबा जब बड़ी हुई तो वह अपनी मां को छोड़कर अपने पिता के पास वापस लौट आईं.
पत्नी से अलग होने के बाद नसीर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया.
फिल्म 'निशांत' बॉलीवुड में कदम रखने वाले इस एक्टर ने साल 1982 में एक्ट्रेस रत्ना पाठक से शादी करके फिर से घर बसा लिया.
छोटे पर्दे पर गुलजार के सीरियल 'मिर्ज़ा ग़ालिब' ने नसीर को वो कामयाबी दिलाई की इसके बाद उन्होंने पलट कर कभी नहीं देखा.
रत्ना से शादी किए नसीर को लगभग 34 साल हो गए हैं और इन दोनों के दो बेटे इमाद और विवान हैं. इसके अलावा नसीर की पहली बीवी की बेटी हीबा भी उन्हीें के साथ रहती हैं.
70 के दशक से लगातार फिल्मों में काम कर रहे नसीरुद्दीन ने हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलुगु, पंजाबी, तमिल, उर्दू और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
कई नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके नसीरुद्दीन शाह अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.