Advertisement

मनोरंजन

कभी करियर लगा था दांव पर, आज करोड़ों की मालकिन हैं रेखा

aajtak.in
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस रेखा को बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी के नाम से जाना जाता है. रेखा बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो प्रोफेशनल लाइफ में तो काफी सक्सेसफुल रहीं लेकिन उनकी निजी जिंदगी के राज आज भी उनके मन में ही दफन हैं. रेखा के बारे में कई तरह की बातें और किस्से मशहूर हुए. रेखा अक्सर ही इवेंट्स में भारीभरकम साड़‍ियों और कीमती ज्वैलरी में नजर आती हैं. रेखा भले ही अब फिल्मों में कम दि‍खाई दे रही हों लेकिन उनकी प्रॉपर्टी के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

  • 2/10

कभी रेखा को लोग बदसूरत कहते थे और आज वो बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी के नाम से जानी जाती हैं.

  • 3/10

बॉलीवुड की चकाचौंध से रेखा आज भले ही दूर हों लेकिन उनका लाइफस्टाइल आज भी राजसी ही है. इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से, रेखा 40 मिलियन डालर की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. 

Advertisement
  • 4/10

बांद्रा स्थि‍त उनके आलीशान बंगले के अलावा उनके पास बीमडब्लू से लेकर एक्सयूवी जैसी लक्जरी गाड़ियां हैं. 

  • 5/10

रेखा ने अमिताभ बच्चन, विनोद मेहरा जैसे स्टार्स के साथ अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहीं.

  • 6/10

फिलहाल फिल्मों से दूर रेखा को अवार्ड इवेंट्स में देखा जाता है. उनकी खूबसूरती आज भी लोगों को उनका दीवाना बना देती है.

Advertisement
  • 7/10

रेखा अपने खाली वक्त में कविताएं लिखती हैं, योगा करती हैं और चारकोल से पेंटिंग बनाती हैं.

  • 8/10

रेखा अपनी लाइफ में कई कंट्रावर्सी का हिस्सा बनी लेकिन सबसे ज्यादा बदनामी उनकी तब हुई जब उनके बिजनेसमेन पति ने आत्महत्या कर ली और उसका सारा इल्जाम उनके सिर आ लगा.

  • 9/10

बॉलीवुड में भी उनकी काफी आलोचना हुई उनके पति की दोस्त रहीं दीप्त‍ि नवल ने तो यहां तक कह दिया था कि रेखा ने जो किया अच्छा नहीं किया.

Advertisement
  • 10/10

इस दौरान लोगों ने रेखा के पुतले जलाए और उन्हें सेरअाम जलील भी किया गया लेकिन कुछ दिनों बाद रेखा ने फिर कमबैक किया और आज वो एक सक्सेसफुल अदाकारा हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement