Advertisement

मनोरंजन

खूबसूरत श्रुति हासन को जन्‍मदिन मुबारक...

aajtak.in
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • 1/11

एक्‍ट्रेस, सिंगर और म्‍यूजिक कंपोजर श्रुति हासन का आज जन्‍मदिन है. श्रुति का जन्‍म 28 जनवरी 1986 को चेन्‍नई में हुआ.

  • 2/11

फिल्‍म 'तेवर' के आइटम नंबर 'मैडमि‍या' में नजर आईं श्रुति हासन सुपरस्‍टार कमल हासन और एक्‍ट्रेस सारीका ठाकुर की बेटी हैं.

  • 3/11

श्रुति चेन्‍नई के अबाकस मोंटेसरी स्‍कूल में पढ़ी और बाद में साइकोलॉजी की पढ़ाई के लिए मुंबई आ गईं. उन्‍होंने आगे पढ़ाई सेंट एंड्रूयूज कॉलेज में की.

Advertisement
  • 4/11

श्रुति जूते-चप्‍पलों की दिवानी है. श्रुति के पास 100 जोड़े फुटवियर का कलेक्‍शन है और वो कहती हैं कि जब और पैसे कमाएंगी तो ये कलेक्‍शन और बढ़ेगा.

  • 5/11

श्रुति को एल्‍डो और गेस से शॉपिंग करना बेहद पसंद है. मेकअप के लिए उनके फेवरेट ब्रांड मैक और बेनिफिट हैं.

  • 6/11

श्रुति ने अपना पहला गाना छह साल की उम्र में गाया था. ये गाना उन्‍होंने अपने पिता की फिल्‍म 'थेवर' मगन में गाया था. यही नहीं, उन्‍होंने फिल्‍म चाची 420 में अपने पिता के साथ गाना भी गाया है.

Advertisement
  • 7/11

स्‍कूल में श्रुति ने अपना नाम बदल लिया था, उन्‍हें स्‍कूल में पूजा राम चंद्रन के नाम से बुलाया जाता था. श्रुति नहीं चाहती थीं कि उनके दोस्‍त ये जाने कि वह कमल हसन की बेटी हैं.

  • 8/11

श्रुति एक प्र‍शिक्षित डांसर भी हैं. उन्‍होंने अपनी एक फिल्‍म के लिए कुचिपुड़ी डांस की ट्रेनिंग ली थी.

  • 9/11

श्रुति ने अपनी डेब्‍यू फिल्‍म में डबल रोल किया था. इस फिल्‍म में उनके साथ इमरान खान थे.

Advertisement
  • 10/11

श्रुति हसन अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.

  • 11/11

सुरेश रैना के साथ श्रुति के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे. आईपीएल में उन्‍हें चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए लकी माना जाने लगा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement