Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड के 'परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को जन्मदिन मुबारक

aajtak.in
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/45

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था.

  • 2/45

आमिर का पूरा नाम आमिर हुसैन खान है.

  • 3/45

अपने चाचा नासिर हुसैन की फि‍ल्म 'यादों की बारात' (1973) में आमिर खान एक बाल कलाकार की भूमिका में नजर आए थे.

Advertisement
  • 4/45

आमिर का फिल्‍मी करियर फि‍ल्म 'होली' (1984) से शुरू हुआ.

  • 5/45

1988 में आई फिल्‍म 'कयामत से कयामत तक' आमिर की पहली सुपरहिट फिल्‍म थी.

  • 6/45

फिल्‍म 'कयामत से कयामत तक' के लिए आमिर को सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला.

Advertisement
  • 7/45

1996 में आई फिल्‍म 'राजा हिन्‍दुस्‍तानी' के लिए आमिर को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पहला फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला.

  • 8/45

फिर आमिर ने 2001 में फिल्‍म लगान के लिए अपनी सफलता को दोहराया और फिर से सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता चुने गए.

  • 9/45

आमिर ने 2007 में फिल्‍म 'तारे जमीन पर' का निर्देशन किया जिसके लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर ने सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक के पुरस्‍कार से नवाजा.

Advertisement
  • 10/45

आमिर खान की मराठी भाषा की पढाई चालू है. आमिर को मराठी नहीं आती इसका आमिर को बेहद अफ़सोस है.

  • 11/45

आमिर साल में एक या दो फिल्में ही करते हैं.

  • 12/45

28 दिसम्बर 2005 को आमिर ने किरण राव से शादी की जो आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म 'लगान' के दौरान उनकी सह निर्देशक थी.

  • 13/45

आमिर खान और किरण राव को पुत्र की प्राप्ति हुई है. आमिर ने बच्‍चे के जन्‍म के चार दिन बाद लोगों को इसकी सूचना दी है.

  • 14/45

आमिर खान के साथ सोफिया और एमटीवी के वीजे साइरस ब्रोचा.

  • 15/45

आमिर के साथ नीता अंबानी और सलमान खान.

  • 16/45

आमिर आईपीएल का एक मैच देखने पहुंचे. साथ में हैं सचिन तेंदुलकर और नीता अंबानी.

  • 17/45

आमिर खान तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ.

  • 18/45

आमिर खान महिलाओं की एक समूह के साथ बीच में बैठकर तस्‍वीर खिंचवाते हुए.

  • 19/45

फिल्‍म लगान की अभिनेत्री ग्रेसी सिंह के साथ.

  • 20/45

इसके बाद फिल्‍म गुलाम में भी आमिर ने ऐसा ही एक रोल किया था.

  • 21/45

आमिर की फिल्‍म लगान ऑस्‍कर पुरस्‍कारों में अंतिम पांच तक पहुंच गई थी लेकिन जीत नहीं मिली.

  • 22/45

फिल्‍म लगान के लिए आमिर खान को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से नवाजा गया.

  • 23/45

अभिनेत्री अमीषा पटेल और रानी मुखर्जी के साथ आमिर खान.

  • 24/45

संगीत का शौक रखने वाले आमिर प्‍यानो बजाते हुए.

  • 25/45

 नर्मदा पर बनने वाली बांध को लेकर आमिर के मुखर होने के बाद आमिर की फिल्‍मों का गुजरात में सतारूढ़ पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया था.

  • 26/45

इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में भाग लेने आए आमिर खान.

  • 27/45

आमिर खान अपने बारे में कहते हैं कि उन्‍हें मीडिया शाई पर्सन हैं.

  • 28/45

वह बॉलीवुड में आज सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं.

  • 29/45

पद्मभूषण सम्‍मान मिलने के बाद आमिर खान और एआर रहमान अन्‍य नेताओं के साथ.

  • 30/45

आमिर खान एक साथ एक ही फिल्‍म करने के लिए जाने जाते हैं.

  • 31/45

आमिर खान टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर के साथ टेनिस खेलते हुए.

  • 32/45

आमिर का फिल्‍मों के साथ खेलों का भी शौक है.

  • 33/45

फिल्‍म मंगल पांडे की शूटिंग के दौरान अपनी पत्‍नी किरण राव के साथ.

  • 34/45

आमिर ने फिल्‍म रंगीला में एक मुंबईया टपोरी का रोल किया हैं.

  • 35/45

आमिर फिल्‍म दिल है कि मानता नहीं की अभिनेत्री पूजा भट्ट और निर्देशक महेश भट्ट के साथ.

  • 36/45

आमिर अपने पुराने दिनों में.

  • 37/45

आमिर खान मैराथन के लिए मशाल हाथ में उठाए हुए.

  • 38/45

अपनी फिल्‍म तारे जमीन पर से आमिर ने निर्देशक के रूप में पारी की शुरुआत की.

  • 39/45

आमिर खान ना केवल फिल्‍मों में ही सक्रिय हैं बल्कि समाजिक मुद्दों पर भी आवाज उठाते रहते हैं.

  • 40/45

आमिर खान ने फिल्‍मों की शुरुआत फिल्‍म कयामत से कयामत तक से की.

  • 41/45

आमिर को जानने वाले आमिर के बारे में कहते हैं कि वह काम के धुनी हैं.

  • 42/45

आमिर खान बॉलीवुड में मिस्‍टर परफेक्‍शनिशट के नाम से जाने जाते हैं.

  • 43/45

आमिर खान अपनी फिल्‍मों में किए अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं.

  • 44/45

दिल्‍ली के इंडिया गेट में आमिर खान के साथ अनिल कपूर.

  • 45/45

फिल्‍म रंग दे बसंती के प्रोमोशन पर आमिर अन्‍य कलाकारों के साथ डांस करते हुए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement