ऐश्वर्या बच्चन भले ही 43 साल की हो गई हैं, लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर को 1973 को मुंबई में हुआ था.
कान्स में हर बार ऐश्वर्या पर मीडिया जगत की निगाहें होती है.
ऐश्वर्या कांस में काफी स्लिम और बेहद खूबसूरत लगी.
बेटी बी के जलसा में आने के बाद बच्चन परिवार में फिर से तीन पीढि़यां एक साथ एक छत के नीचे रहेंगी. बिखरते संयुक्त परिवार के इस दौर में बच्चन परिवार में हमेशा तीन पीढि़यां एक साथ रहीं.
अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन के निधन के बाद लगभग चार सालों केवल दो पीढि़यां साथ रह रही थीं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी के जन्म के बाद बच्चन परिवार में फिर से तीसरी पीढ़ी आ गई है.
हालांकि बच्चन परिवार की बेटी श्वेता अपने बच्चों के साथ मुंबई आकर नाना अमिताभ और नानी जया को तीन पीढि़यों के साथ रहने का सुख देती रही हैं, लेकिन बेटी बी के आगमन के बाद तो जलसा में एक छत के नीचे तीन पीढि़यों का निरंतर साथ रहेगा.
ऐश्वर्या राय बच्चन मां बन गई हैं और उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया है. यह संदेश सबसे पहले अभिषेक बच्चन ने ट्विटर के जरिए दिया.
इसके साथ ही ट्विटर पर बिग बी और उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
गौरतलब है कि पहले भी कई बार प्रशंसक अमिताभ से पूछते थे कि वो दादा कब बनेंगे. अभी ऐश्वर्या और अभिषेक ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
अपने प्रशंसकों के बीच ऐश्वर्या राय..
बच्चन परिवार के चाहने वाले अब इंतजार कर रहे हैं कि कब अभिषेक और ऐश्वर्या खुद ये खुशबरी देंगे.
ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मैंगलूर , कर्नाटक में हुआ था.
ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर है और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखक हैं.
उनका एक बडा़ भाई है जिसका नाम आदित्य राय है.
ऐश्वर्या राय की मातृ-भाषा तुलु है, इसके अलावा उन्हें कन्नड़, हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं का भी ज्ञान है.
अपने पति के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन.
ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा 7 तक) हैदराबाद, आंध्र प्रदेश मे हुई.
बाद मे उनका परिवार मुंबई आकर बस गया. मुंबई मे उन्होने शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डी जी रुपारेल कालेज कॉलेज, माटूंगा मे पढा़ई की.
पढा़ई के साथ-साथ उन्हें मॉडलिंग के भी प्रस्ताव आते रहे, और उन्होने मे मॉडलिंग भी की.
उनको मॉडलिंग का पहला प्रस्ताव उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से तब मिला जब वो नवीं कक्षा की छात्रा थीं.
इसके बाद वो कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में दिखीं.
और 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनकी माँग काफी बढी़ और उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले.
ऐश्वर्या राय ने ना केवल हिन्दी फिल्मों में काम किया बल्कि कई अंग्रेजी निर्देशकों के साथ भी काम किया.
ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से लगातार कई सालों से प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
ऐश्वर्या के रूप का जादू आज भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है.
उनकी पहली फिल्म इरुवर तमिल में बनी जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया.
2000 में राजीव मेनन द्वारा बनी एक फिल्म कंडूकोंडिन कंडूकोंडिन काफी मशहूर हुई.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर लिखा है कि वो दादा बन गए हैं.
उन्होंने लिखा, 'मैं दादा बनने जा रहा हूं. ऐश्वर्या गर्भवति है. अमिताभ ने अपने दादा बनने को लेकर यह भी लिखा है कि वो इस खबर से बेहद रोमांचित हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और सास जया बच्चन के साथ.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्म गुजारिश के प्रोमोशन में रितिक रोशन के साथ
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मैंगलूर में हुआ.
ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर है और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखक हैं
ऐश्वर्या की शादी बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ 2007 में हुई.
ऐश्वर्या ने विश्व सुंदरी का खिताब 1994 में जीता, उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना शुरू किया.
ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला.
ऐश्वर्या की पहली फिल्म तमिल में थी, जिसके निर्देशक मणि रत्नम थे, जिनके साथ बाद में ऐश्वर्या ने फिल्म रावण में काम किया.
ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का चेहरा रही हैं. राय पिछले कई सालों से वहां के फिल्म समारोह में शिरकत करती रहीं हैं.
कान्स में ऐश्वर्या राय.
भारतीय विज्ञापन में भी बच्चन बहू का खूब दखल रहा है. ऐश्वर्या कोका कोला, लक्स और लॉ रियाल जैसे कई ब्रांड की ऐम्बस्डर रही हैं.
फिल्म देवदास के लिए ऐश्वर्या को दूसरा फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था.
बच्चन बहू अपने पति अभिषेक और ससुर अमिताभ के साथ फिल्म सरकार राज में काम कर चुकी हैं.
इसके अलावा तीनों ने बंटी और बबली फिल्म के एक मशहूर आइटम सांग कजरारे कजरारे में दिख चुके हैं.
भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिए ऐश्वर्या को 2009 में भारत का नागरिक सम्मान पदमश्री मिला.
कई फैशन डिजाइनरों के लिए ऐश्वर्या रैम्प पर भी चल चुकी है.
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ ऐश्वर्या राय.
ऐश्वर्या ने हिन्दी फिल्मों के अलावा कई अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है.
ऐश्वर्या अपनी मां और सास जया बच्चन के साथ. साथ में हैं पति अभिषेक और मनीष मल्होत्रा
हाल में उनकी फिल्म रोबोट ने बॉक्स आफिस में पैसों की बरसात कर दी. इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में रजनीकांत के साथ डैनी भी थे.
ऐश्वर्या राय की मातृ-भाषा तुलु है, इसके अलावा उन्हें कन्नड़, हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं का भी ज्ञान है.
ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा 7 तक) हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुई. बाद में उनका परिवार मुंबई आकर बस गया.
मुंबई मे उन्होने शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डी जी रुपारेल कालेज कॉलेज, माटूंगा मे पढा़ई की.
पढा़ई के साथ-साथ उन्हें मॉडलिंग के भी प्रस्ताव आते रहे, और उन्होने मे मॉडलिंग भी की.
उनको मॉडलिंग का पहला प्रस्ताव उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से तब मिला जब वो नवीं कक्षा की छात्रा थीं.
इसके बाद वो कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में दिखीं और 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनकी माँग काफी बढी़ और उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले.
आज ऐश्वर्या भारतीय सिनेमा की सबसे मँहगी अभिनेत्रियों में से एक है और भारत की सबसे धनी महिलाओं में शामिल हैं
दुनिया भर में उनके चाहने वालों ने ऐश्वर्या को समर्पित लगभग 17,000 इंटरनेट साइट बना रखे हैं
उनकी गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत महिलाओं में की जाती है. टाईम पत्रिका ने वर्ष 2004 में उन्हें दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में भी शुमार किया है
फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ अपनी तीसरी फिल्म गुजारिश बनाई है. वह कहते हैं कि उनकी पसंदीदा अदाकारा ऐश्वर्या न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि बहुत जहीन भी हैं.
भंसाली ने कहा, ऐश्वर्या के साथ काम करना बहुत खास होता है. जब मुझे ऐसा कलाकार मिलता है जो मुझे समझ सके और मेरे बहुत कुछ कहे बिना ही जान ले कि मैं क्या चाहता हूं, तो मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं.
भंसाली की हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी की भूमिका करने के बाद से ऐश्वर्या के कैरियर को नई ऊंचाइयां मिली थीं.
ऐश्वर्या राय दुनिया भर में भारतीय सिनेमा का सबसे जाना माना चेहरा है. 2004 में उनका एक मोम का पुतला लन्दन के मैडम टूसैड संग्राहलय में रखा गया.
ऐश्वर्या के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो ओपरा विनफ्रे पर साक्षात्कार देने वाली पहली भारतीय है.
ऐश्वर्या अपने पति, सास और ससुर के साथ.
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि ऐश्वर्या राय मौजूदा समय की 'ड्रीम गर्ल' हैं.
उनके मुताबिक ख़ूबसूरती और अभिनय दोनों के लिहाज़ से ही ऐश्वर्या बेहतरीन हैं
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन यह कहने में जरा भी नहीं हिचकते कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बहुत सहयोग करने वाली और उत्साह बढ़ाने वाली हैं.
अभिषेक और ऐश्वर्या की सगाई 14 जनवरी, 2007 को हुई थी और उसी साल 20 अप्रैल को वे विवाह बंधन में बंध गए.
मुंबई के जुहू स्थित बच्चन आवास प्रतीक्षा में एक निजी समारोह में यह विवाह संपन्न हुआ था.
ऐश्वर्या राय का नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ गयी है उन्हें अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अपनी 100 एल्युम्नी की लिस्ट मे सम्मिलित किया गया है
टाइम मैगजीन द्वारा निकाली इस लिस्ट में दुनिया के काफी सम्मानित नाम सम्मिलित किये गए है और ऐश्वर्या राय केवल एकमात्र भारतीय है
ऐश्वर्या राय ने हमेशा ही गुणवत्ता फिल्मो में काम करने मे महत्त्व दिया है.
उनकी सफलतम फिल्मों में हम दिल दे चुके सनम, देवदास, मोहब्बते आदि है