Advertisement

मनोरंजन

नीतू चंद्रा के बर्थडे पर देखें उनकी अनदेखी तस्‍वीरें...

aajtak.in
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/50

कम वक्‍त में ज्‍यादा शोहरत हासिल करने के लिए कई मॉडलों ने बेहद हॉट सीन देकर फिल्‍म जगत में जाने का विकल्‍प चुना. नीतू चंद्रा भी ऐसी ही अभिनेत्रियों में शुमार हैं.

  • 2/50

नीतू का मानना है कि शरीर को फिट रखने के लिए सभी तरह के पोषक तत्‍व जरूरी हैं.

  • 3/50

नीतू चंद्रा की गिनती बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में होती है.

Advertisement
  • 4/50

नीतू चंद्रा का जन्‍म बिहार के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था.

  • 5/50

20 जून, 1984 को जन्मी नीतू की पढ़ाई पटना के नॉट्रेडम एकेडमी से हुई है.

  • 6/50

नीतू चंद्रा बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया में आना चाहती थीं.

Advertisement
  • 7/50

नीतू के पिता इसके खिलाफ थे, पर मां ने उनका पूरा साथ दिया.

  • 8/50

नीतू के पिता बिजनेसमैन हैं.

  • 9/50

नीतू दिल्ली के आईपी कॉलेज से ग्रेजुएट हैं.

Advertisement
  • 10/50

नीतू चंद्रा ने अब तक कई विज्ञापनों में भी काम किया है.

  • 11/50

बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि नीतू चंद्रा पहले एक अच्छी खिलाड़ी थीं.

  • 12/50

वे ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं.

  • 13/50

राष्ट्रीय खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली नीतू ने स्‍नातक के बाद ग्लैमर की राह पकड़ ली.

  • 14/50

नीतू चंद्रा ने वर्ष 2005 में फिल्म 'गरम मसाला' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

  • 15/50

इसके बाद 2007 में मधुर भंडारकर की फिल्‍म 'ट्रैफिक सिग्नल' में उन्होंने काम किया.

  • 16/50

इतना ही नहीं, हिन्दी फिल्मों के अलावा उन्होंने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में अभिनय किया है.

  • 17/50

नीतू चंद्रा हॉट और बोल्ड फोटोशूट की वजह से हमेशा ही विवादों में रहती हैं.

  • 18/50

उनके एक हॉट खास फोटोशूट की काफी आलोचना हुई, पर नीतू इससे एकदम अप्रभावित रहीं.

  • 19/50

नीतू की कुछ चर्चित फिल्‍में हैं- 'गरम मसाला', 'वन टू का फोर', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'रण', 'नो प्रोब्लम', 'अपार्टमेंट', 'ओए लकी, लकी ओए'.

  • 20/50

नीतू चंद्रा उस वक्‍त काफी चर्चा में आ गईं, जब उनपर मॉडल याना गुप्ता जैसा ही 'कारनामा' करने के आरोप लगे.

  • 21/50

चर्चा के मुताबिक, नीतू चंद्रा भी एक पार्टी में बिना अंडरवियर पहने ही पहुंच गईं. हालांकि उनकी ओर से इस बात का जोरदार खंडन किया जा चुका है.

  • 22/50

तब ऐसा समझा गया कि नीतू ने खबरों में छाने के लिए यह स्‍टंट किया है.

  • 23/50

मुंबई के एक चैरिटी इवेंट में याना गुप्ता अपनी छोटी ब्लैक ड्रेस के नीचे अंडरवियर पहनना भूल गई थीं.

  • 24/50

याना की ‘नो पैंटी’ घटना की काफी चर्चा रही थी. इसके बाद नीतू चंद्रा के बारे में ऐसी 'अफवाह' सामने आई.

  • 25/50

पूरे घटनाक्रम पर नीतू के प्रवक्ता ने यह कहते हुए इस खबर का खंडन किया कि नीतू सभ्य घर की हैं और वो ऐसा नहीं कर सकती हैं.

  • 26/50

इस घटना के बाद नीतू कानूनी कार्यवाही करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत करने के बारे में सोच रही थीं.

  • 27/50

बाद में ऐसी खबर देने वाले ने माफी मांगी, तब मामला शांत हुआ.

  • 28/50

वैसे नीतू चंद्रा की अदाकारी के कई लोग कायल है.

  • 29/50

नीतू चंद्रा का ग्लैमरस फिगर भी कम आकर्षक नहीं है.

  • 30/50

नीतू चंद्रा संतुलित भोजन और व्‍यायाम से फिटनेस बरकरार रख पाती हैं.

  • 31/50

हालांकि नीतू चंद्रा डाइटिंग नहीं करती हैं.

  • 32/50

नीतू के मुताबिक, फिटनेस के मामले में सलमान खान उनके आदर्श हैं.

  • 33/50

नीतू के मुताबिक, जिस तरह सलमान हमेशा अपने को फिट बनाए रखते हैं, उसे सबको फॉलो करना चाहिए.

  • 34/50

नीतू की नजर में शिल्पा शेट्टी का फिगर सबसे हॉट है.

  • 35/50

नीतू चंद्रा समय मिलने पर किक बॉक्सिंग आदि भी आजमाती है.

  • 36/50

मौका मिलने वे बास्केटबॉल भी खेलती हैं.

  • 37/50

वे अपनी फिटनेस को लेकर बेहद चौकस रहती हैं.

  • 38/50

शायद स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की वजह से ही नीतू को खुद को फिट रहने की प्रेरणा मिली है.

  • 39/50

नीतू के मुताबिक, उन्‍होंने राज्‍य स्‍तर पर बास्केटबॉल खेला है.

  • 40/50

उन्‍होंने ताइक्वांडो में भारत का भी प्रतिनिधित्‍व किया है.

  • 41/50

इतना ही नहीं, नीतू कथक के जरिए भी खुद को फिट रखती हैं.

  • 42/50

नीतू चंद्रा को स्लिम रहने के लिए भूखे रहना पसंद नहीं है.

  • 43/50

सेहत के लिए नीतू बेहद चौकस रहकर भोजन करती हैं.

  • 44/50

नीतू चंद्रा कहती हैं कि उन्‍हें अपने किसी भी बॉडी पार्ट में कोई दिक्कत नहीं है.

  • 45/50

यह अलग बात है कि हर महिला की तरह नीतू भी अपने लोअर बॉडी पार्ट पर ज्यादा ध्‍यान देती हैं.

  • 46/50

नीतू चंद्रा का सबल पक्ष उनका स्टेमिना है, जो कि नियमित एक्सरसाइज का नतीजा है.

  • 47/50

नीतू के मुताबिक, साधारण एक्सरसाइज बेहद फायदेमंद है, अगर नियमित किया जाए.

  • 48/50

नीतू कहती हैं कि रनिंग, जॉगिंग और वॉकिंग स्टेमिना बढ़ाने में मदद करता है.

  • 49/50

इससे मोटापे की समस्‍या से बचा जा सकता है और ऐजिंग प्रोसेस को धीमा होता है.

  • 50/50

हर तरह के तनाव से मुक्‍त होने से भी उन्‍हें फिटनेस में मदद मिलती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement