Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड के 'चॉकलेटी क्यूट हीरो' ऋषि कपूर के B'day पर देखें उनकी अनदेखी तस्वीरें

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/17

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का आज यानी 4 सितंबर को जन्मदिन  है. इस खास मौके पर देखें उनकी अनदेखी तस्वीरें और जानें उनकी कुछ खास बातें...

  • 2/17

यूं तो ऋषि कपूर अपनी युवावस्‍था में ही फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुके थे, लेकिन डिंपल कपाड़िया के साथ आई उनकी फिल्म 'बॉबी' ने उन्हें सुपरस्टार की श्रेणी में ला खड़ा किया.

  • 3/17

ऋषि कपूर एक वर्सेटाइल अभिनेता हैं, कभी वे रूमानियत से भरे किरदार निभाते नजर आते हैं तो कभी विलेन के किरदार में.

Advertisement
  • 4/17

ऋषि कपूर लवर ब्वॉय की भूमिका में काफी हिट रहे हैं. ऋषि कपूर हीरो बने और जब उम्र ढली तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में पिता के रोल में भी दिखाई दिए.

  • 5/17

ऋषि कपूर को चिंटू के नाम से जाना जाता है. ऋषि कपूर राजकपूर के मझले साहबजादे और पृथ्वीराज कपूर के पोते हैं.

  • 6/17

पूरे परिवार का फिल्मी दुनिया से ताल्लुक होने के कारण ऋषि कपूर ने भी अभिनय को ही अपना करियर बनाया.

Advertisement
  • 7/17

'मेरा नाम जोकर' ऋषि कपूर की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता के युवावस्‍था का किरदार निभाया था.

  • 8/17

फिल्म 'बॉबी' से ऋषि कपूर को नई पहचान मिली. ये पहली फिल्म थी जब ऋषि कपूर को मुख्य भूमिका मिली.

  • 9/17

ऋषि कपूर की अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ी खूब जमीं है. ऋषि कपूर फिल्मों में उस दौरान कामयाब हुए जब 'जंजीर' फिल्म के एंग्री यंगमैन अमिताभ उभर रहे थे.

Advertisement
  • 10/17

नीतू सिंह, डिंपल कपाड़िया के साथ परदे पर इनकी कैमिस्ट्री खूब जमीं. बाद में नीतू सिंह से ऋषि कपूर ने शादी कर ली.

  • 11/17

1974 में 'बॉबी' फिल्म के लिए ऋषि को पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला.

  • 12/17

सिनेमा के दिग्गजों ने ऋषि कपूर को कपूर खानदान का सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता माना है.

  • 13/17

2012 में रिलीज हुई फिल्म 'अग्निपथ' में पहली बार ऋषि कपूर ने खलनायक का किरदार निभाया.

  • 14/17

ऋषि कपूर 'लव आजकल' फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे, जहां बड़े पर्दे पर काफी समय बाद नीतू सिंह और ऋषि कपूर साथ नजर आए थे.

  • 15/17

ऋषि कपूर के जीवन पर एक किताब भी लिखी जाने वाली है. ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रहे हैं.

  • 16/17

आज भी ऋषि कपूर बुजुर्ग किरदारों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

  • 17/17

ऋषि कपूर अपने जमाने के रोमांटिक रोल और कॉमेडी रोल में खूब फबा करते थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement