Advertisement

मनोरंजन

पहाड़ों के बीच योगा कर रही हैं 'रंगीला गर्ल' उर्मिला

aajtak.in
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/5

काफी समय से 'रंगीला गर्'ल उर्मिला मातोंडकर ने ना तो कोई तस्वीर शेयर की थी है और ना ही ज्यादा कहीं दिखाई दीं. लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी योगा करते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है.

  • 2/5

यह तस्वीरें हिमालय की पेंगोग लेक की हैं. इन फोटोज पर उर्मिला ने कैप्शन भी दिया है My Yoga Dairy.

  • 3/5

तस्वीरों में उर्मिला काफी मुश्किल योगा आसन करती दिखाई दे रही हैं.वह कितनी ज्यादा फिट हैं यह तो उनकी तस्वीरों से साफ दिख रहा है.

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि उर्मिला ने पिछले साल मार्च के महीने में अपनी उम्र से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी.

  • 5/5

उर्मिला इन तस्वीरों में अभी भी पहले की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement