Advertisement

मनोरंजन

TRP में टॉप पर उत्तर रामायण, श्रीकृष्णा की टॉप-5 शोज में धमाकेदार एंट्री

aajtak.in
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/7

बार्क की 18वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार उत्तर रामायण पहले नंबर पर बना हुआ है. खास बात ये है कि श्रीकृष्णा ने पहले हफ्ते ही टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार एंट्री पा ली है. वहीं महाभारत की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. जानते हैं टॉप 5 शोज के बारे में.

  • 2/7

पहल नंबर पर काबिज है उत्तर रामायण. शो के क्लाइमेक्स को भारी मात्रा में दर्शकों ने देखा. अंत में माता सीता धरती में समा जाती हैं. राम अपने लोक के वापस चले जाते हैं. इसी के साथ उत्तर रामायण खत्म हो जाती है.

  • 3/7

दूरदर्शन पर 3 मई से शुरू हुआ था श्रीकृष्णा का रिपीट टेलीकास्ट. शो ने पहले हफ्ते ही जबरदस्त टीआरपी पाई है. सालों बाद भी शो को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Advertisement
  • 4/7

वहीं महाभारत इस बार तीसरे नंबर पर खिसक गई है. 17वें हफ्ते में बीआरपी चोपड़ा का ये शो दूसरे नंबर पर काबिज था.

  • 5/7

चौथे नंबर पर है दंगल का शो बाबा ऐसो वर ढूंढो. पिछले हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर था. श्रीकृष्णा के टॉप-5 शोज की लिस्ट में आने से दूसरे सीरियल्स की टीआरपी गिरी है.

  • 6/7

इस हफ्ते लोगों का फेवरेट शो महिमा शनिदेव की चौथे नंबर से पांचवें पर खिसक गया है. शो में दया शंकर पांडे ने शनिदेव का रोल प्ले किया है.

Advertisement
  • 7/7

वहीं नंबर वन चैनल की बात करें तो दंगल दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. दूरदर्शन नेशनल दूसरे नंबर पर खिसक गया है. स्टार प्लस तीसरे, सोनी सब चौथे और डीडी भारती पांचवें नंबर पर है.


(फोटो में रामायण का पोस्टर)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement