फिल्म धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीती रात गुरूवार को शशांक ने अपने घर छोटे से प्री-बर्थडे बैश का आयोजन किया था, जिसमें उनके दोस्तों और बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. ऐसे में उनके साथी करण जौहर सबसे आगे थे.
शशांक खेतान के बर्थडे बैश में वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, जाह्नवी कपूर, अपारशक्ति खुराना, अर्जुन कपूर, ताहिरा कश्यप संग अन्य लोग मौजूद थे. ऐसे में मस्ती का होना तो लाजमी था.
देर रात इन सितारों ने मिलकर शशांक के बर्थडे को सेलिब्रेट किया. इस पार्टी से करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शशांक ने अपना बर्थडे केक काटा और सभी ने उनके लिए हैप्पी बर्थडे गाया. इसपर वरुण धवन ने एक ट्विस्ट दे दिया और ये हैप्पी बर्थडे माता के जगराते स्टाइल में तब्दील हो गया.
इस पार्टी में आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला. वहीं उन्होंने भाभी ताहिरा कश्यप के साथ फोटोज भी क्लिक करवाए.
बॉलीवुड के फेवरेट आयुष्मान खुराना यहां ऑल व्हाइट लुक में पहुंचे. फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन बन चुके आयुष्मान अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं.
वरुण धवन संग उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी पार्टी में पहुंची थीं. दोनों साथ में काफी खुश नजर आए. बता दें कि शशांक खेतान और वरुण धवन ने संग मिलकर फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में काम किया था.
अर्जुन कपूर इस पार्टी में कैजुअल लुक में पहुंचे थे. ऑल ब्लैक लुक में अर्जुन काफी अच्छे लग रहे थे.