कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड फिल्मों के प्रमोशन से लेकर रिलीज तक हर चीजों में बदलाव आ गया है. जहां पहले फिल्म रिलीज से पहले एक्टर्स जमकर प्रमोशन करते थे, वहीं अब यह दायरा डिजिटल मंच तक सीमित हो गया है. ऐसे में विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी का प्रमोशन भी डिजिटली शुरू कर दिया है.
विद्या इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज साझा कर शकुंतला देवी फिल्म के ई-प्रमोशन में लगी हुई हैं. हालांकि उन्हें बांद्रा में भी स्पॉट किया गया जहां वे रॉय कपूर फिल्म्स स्टूडियो के बाहर नजर आईं.
इस दौरान विद्या पारंपरिक भारतीय परिधान यानी साड़ी में देखी गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लगातार इन्हीं तस्वीरों को ई-प्रमोशन के तौर पर शेयर किया है.
बता दें शकुंतला देवी फिल्म में विद्या ने ह्यूमन कंप्यूटर यानी शकुंतला देवी का किरदार निभाया है. फिल्म में शकुंतला देवी का लुक साड़ी में देखा जा सकता है.
रील लाइफ के उस लुक को विद्या ने रियल लाइफ में भी कैरी किया है. साड़ी में वे बेहद शालीन और शानदार लग रही हैं.
फिल्म में विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा, जिशु सेनगुप्ता और अमित साध भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी सराहा गया था.
फिल्म की कहानी राइटर और मैथ्स की जीनियस शकुंतला देवी की जिंदगी की आधारित है.
शकुंतला देवी से पहले विद्या फिल्म मिशन मंगल में नजर आईं थी. इसमें उन्होंने एक साइंटिस्ट का किरदार निभाया था. वे अपने टीम की लीडर थीं.
लोगों में शकुंतला देवी फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज बना हुआ है. देखना दिलचस्प होगा कि ये विद्या, शकुंतला देवी के किरदार के साथ कितना न्याय कर पाती हैं और यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है.
Photos: Yogen Shah