Advertisement

मनोरंजन

जब ट्रेन में विद्या बालन के सामने करने लगा गंदी हरकत

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • 1/9

कोई छोटा शहर हो या महानगर, आए दिन महिलाओं से दुर्व्यहार के मामले सामने आते ही रहते हैं. सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को जिस तरह से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वो बेहद शर्मनाक है. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी हाल ही में एक टीवी शो के दौरान आपबीती सुनाते हुए ऐसे ही एक घृणित मामले का जिक्र किया. समाज की ये स्थिति परेशान करने वाली है. विद्या ने टॉक शो में बताया कि एक बार जब वो लोकल ट्रेन में सफर कर रही थीं, तब एक शख्स ने उनके सामने किस तरह गंदी और घृणित हरकत की.

  • 2/9

विद्या ने बताया कि वो वुमन कंपार्टमेंट में सफर कर रही थीं. वे अपने कॉलेज से लौट रही थीं, तभी एक आदमी बोगी में चढ़ गया. महिलाओं ने जब उस शख्स से कहा कि ये बोगी महिलाओं के लिए रिजर्व है तो उसने कहा कि उसे पता नहीं था, वह अगले स्टेशन पर उतर जाएगा. लेकिन वह अगले स्टेशन पर नहीं उतरा.

  • 3/9

विद्या के मुताबिक़ वह शख्स कंपार्टमेंट के गेट पर बैठ गया और महिलाओं के सामने ही गंदी हरकत करने लगा. मेरे हाथ में फाइल या किताब जैसा कुछ था, जिससे मैंने उसे मारने की कोशिश की. उस शख्स को ट्रेन से बाहर निकालने की कोशिश की गई. गनीमत है कि उसी समय स्टेशन आ गया और वो शख्स उतर गया, नहीं तो पता नहीं उसके साथ क्या होता.

Advertisement
  • 4/9

विद्या बालन ने अपनी एक फिल्म में को स्टार इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन का जिक्र करते हुए एक और खुलासा किया. 'घनचक्कर' में विद्या और इमरान के बीच कई किस सीन शूट हुए थे. उसे याद करते हुए विद्या ने बताया, इमरान हर किस सीन के बाद उनसे कोई न कोई अजीब सवाल करते थे. लगभग हर किस सीन के बाद वो पूछते थे, तुम्हें क्या लगता है सिद्धार्थ (सिद्धार्थ रॉय कपूर) इस किस सीन को देखकर क्या कहेंगे? तुम्हें लगता है वो मुझे मेरा पेमेंट चेक देंगे? उन्हें हर किस सीन के बाद सिर्फ यही चिंता होती थी कि सिद्धार्थ क्या कहेंगे और मैं सोचती थी कि वो मुझसे हर सीन के बाद ये क्यों पूछ रहे हैं.

  • 5/9

विद्या को फिल्म गुरु का किसिंग सीन भी याद आया. उन्होंने बताया, जब गुरु फिल्म में माधवन ने उन्हें किस किया, तब बहुत तेज बारिश हो रही थी और वो व्हीलचेयर पर थीं. इसलिए उन्हें उस सीन से जुड़ा कुछ और खास याद नहीं है.

  • 6/9

अरशद के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को विद्या बहुत अच्छा मानती हैं, मगर उनकी और अरशद की अच्छी दोस्ती की वजह वो नसीरुद्दीन शाह को बताती हैं. उनका कहना है कि उन्हें नसीर साहब से काफी डर लगता था. इश्किया के सेट पर उनसे डर के चलते ही वो अरशद से ही ज्यादा बात किया करती थीं. अगर उनसे पूछा जाए कि वो किस बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं, तो उन्होंने नाम लिया रणबीर कपूर का.

Advertisement
  • 7/9

विद्या ने बताया कि वो श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं. उनकी आने वाली फिल्म तुम्हारी सुलु में श्रीदेवी के पॉपुलर सॉन्ग 'हवा हवाई' को रिक्रिएट किया गया है. विद्या बताती हैं कि जब फिल्म के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी ने उन्हें कहा कि वो 'हवा हवाई' को रिक्रिएट करने वाले हैं, तो विद्या इसके लिए तैयार नहीं थीं. उन्हें लगता था कि श्रीदेवी के उस गाने को वो नहीं कर सकतीं, लेकिन डायरेक्टर के काफी मनाने के बाद उन्होंने श्रीदेवी को ट्रिब्यूट के तौर पर इस गाने को करने के लिए हामी भरी.

  • 8/9

विद्या जल्द ही तुम्हारी सुलु फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में नेहा धूपिया भी हैं जो कि विद्या बालन की बॉस के रुप में नजर आएंगी. सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विद्या RJ सुलोचना उर्फ सुलु का रोल अदा करेंगी. फिल्म के कुछ सीन्स के लिए विद्या ने हिप-हॉप भी सीखा है. विद्या इससे पहले संजय दत्त स्टारर फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में भी रेडियो जॉकी का रोल निभाया था.

  • 9/9

फिल्म में विद्या बालन के पति के रोल में मानव कौल हैं. फिल्म को भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर ने प्रोड्यूस किया है. विद्या बालन ने इससे पहले बेगम जान में काम किया था. फिल्म में बेगम जान के रोल के लिए क्रिटिक्स ने विद्या की जमकर तारीफ की थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसलिए अब विद्या बालन को अपनी अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु से बेहद उम्मीदें हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement