Advertisement

मनोरंजन

'कमांडो' विद्युत की ये तस्वीरें आपको उनका फैन बना देंगी...

aajtak.in
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • 1/9

'The New Age Action Hero of Bollywood' के नाम से मशहूर विद्युत जामवाल ने फिल्म 'फोर्स' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.

  • 2/9

यह तस्वीर विद्युत की Gq India magazine की है. इसमें मूछों और हैट के लुक में तो वह पहचान में भी नहीं आ रहे हैं!

  • 3/9

विद्युत को फोटोशूट्स का काफी शौक है. यह तस्वीर उनकी लॉस एंजिलस की है.

Advertisement
  • 4/9

गोवा के इस फोटोशूट में विद्युत फॉर्मल लुक में नजर आ रहे है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई इस तस्वीर पर विद्युत ने '50 Shades of Blue' का कैप्शन भी दिया हुआ है.

  • 5/9

विद्युत को घूमने का बहुत शौक है. वह अब तक 25 से ज्यादा देशों में घूम चुके है. और बहुत से देशों में लाइव एक्शन शो भी किए हैं.

  • 6/9

हाल ही में विद्युत अपनी आने वाली फिल्म 'कमांडो 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'कमांडो 2' इस साल की 3 मार्च को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
  • 7/9

विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट भी हैं.वह बहुत बार अपनी इस कला की वजह से सम्मानित भी हुए हैं.

  • 8/9

विद्युत ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया हैं.

  • 9/9

विद्युत का यह इंटेेेंस लुक आपको कैसा लगा!

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement