Advertisement

मनोरंजन

विकास ने शिल्पा को कहा सबसे घटिया इंसान, कास्टिंग काउच पर दी खुली चुनौती

aajtak.in
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • 1/10

प्रोड्यूसर और होस्ट विकास गुप्ता ने बुलिंग और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपने बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने ऐलान किया कि वे बाइसेक्सुअल हैं और इंसान से प्यार करते हैं, उसके जेंडर से नहीं. विकास ने उन तीन सेलेब्स के नामों का खुलासा किया जिन्होंने उन्हें बेहद परेशान किया. इनमें से एक नाम शिल्पा शिंदे का भी है.

  • 2/10

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का झगड़ा किसी से छिपा नहीं है. बिग बॉस 11 में शिल्पा-विकास के बीच जमकर लड़ाईयां हुई थीं. शिल्पा ने विकास पर उनका एमएमएस लीक करने, टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच करने और शो भाभीजी घर पर है से निकलवाने के आरोप लगाए थे.

  • 3/10

इन आरोपों से तंग आ चुके विकास गुप्ता ने अब शिल्पा शिंदे को ओपन चैलेंज दिया है. विकास ने शिल्पा शिंदे के लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई है.

Advertisement
  • 4/10

विकास ने बताया कि बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद उनके और शिल्पा शिंदे के बीच सब ठीक हो गया था. लेकिन वापस से जब वे दोनों बिग बॉस में गए तो शिल्पा पागल हो चुकी थीं. शिल्पा ने उनपर शो ऐस ऑफ स्पेस के कंटेस्टेंट दानिश की मौत का ठीकरा तक फोड़ा.

  • 5/10

विकास ने अपने बाइसेक्सुअल होने का खुलासा करने के बाद शिल्पा शिंदे को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा- शिल्पा शिंदे आप मुझे बार बार कास्टिंग काउच की धमकी देती थी. कहती थीं पार्थ समथान के बारे में बताऊंगी. अब तो मैंने ही सबको बता दिया. अब क्या बताएंगी आप? बोलो कास्टिंग काउच, बोलो ना, अब नहीं बोलेंगी...

  • 6/10

विकास ने भड़कते हुए कहा- शिल्पा शिंदे आपने सारी इज्जत खो दी है. मुझे लगता था कि आपके साथ बुरा हुआ है. लेकिन आपके साथ बुरा नहीं हुआ है. आपने खुद बीच में 7 शोज छोड़े हैं.

Advertisement
  • 7/10

मैंने आपको कभी बैन नहीं कराया था. ना ही मैंने आप पर केस किया था, वो सिंटा ने किया था. शिल्पा शिंदे ने सभी को परेशान किया, इसलिए कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता. आपने इस गंदगी को फैलाया.

  • 8/10

विकास ने कहा- शिल्पा शिंदे आज तक मैं जितने भी लोगों से मिला हूं आप सबसे घटिया इंसान हैं. मैं किसी भी तरह से आपसे जुड़ना नहीं चाहता. जो इंसान किसी पर मर्डर का इल्जाम लगा दें, बस सिर्फ अटेंशन पाने के लिए. मुझे सच में लगता है कि आपको डॉक्टर की जरूरत है.

  • 9/10

ये भी एक तरह की दिमागी बीमारी है. जहां लोग अपनी बात को सही साबित करने के लिए कुछ भी मनगढ़ंत कहानी बनाते हैं. ये बेवकूफाना है. मैं खुलेआम कहता हूं कि शिल्पा शिंदे को डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

Advertisement
  • 10/10

विकास ने टीवी वर्ल्ड के दो सितारों संग रिलेशन में होने की बात कंफर्म की. इनमें प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान का नाम शामिल है. विकास ने बताया कि वे पार्थ समथान के साथ दो साल तक रिलेशन में रहे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement