Advertisement

मनोरंजन

Instagram Pics: विन डीजल से लेकर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीरें

aajtak.in
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • 1/9

हॉलीवुड स्टार जैक एफरॉन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कई हॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म सेट से लेकर, आउटिंग, फैमिली गैदरिंग जैसे कई शानदार पलों की तस्वीरें शेयर की हैं.
हॉलीवुड फिल्म XXX: The Return Of Xander Cage के सेट पर एक्टर सैंडर क्लेगैन, विन डीजल, रूबी रोज और क्रिस वू कैमरा पोज देते हुए.

  • 2/9

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर 60 लाख फैन्स होने पर इस अंदाज में ये तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की.

  • 3/9

इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म Batman V Superman: Dawn Of Justice के प्रमोशन जुटे एक्टर बेन एफलेक ने 'द टूनाइट शो' के होस्ट जिमी फॉलन संग ये तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
  • 4/9

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग में व्यस्त डवेन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर एक्टर डेविड हेसलऑफ संग बीच पर क्लिक की गई यह तस्वीर पोस्ट की है.

  • 5/9

विन डीजल ने फिल्म XXX: The Return Of Xander Cage में अपनी को-स्टार नीना डोबरेव संग क्लि‍क की गई एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'हम खुशनसीब हैं कि हमें फिल्म XXX: The Return Of Xander Cage के जरिए  इतनी शानदार स्टारकास्ट के साथ काम करने का मौका मिल रहा हैं.'

  • 6/9

एक्ट्रेस एमी शूमर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर ने खूब सुर्ख‍ियां बंटोरीं थी. तस्वीर में यॉट पर एमी(बीच में) जेनिफर लोपेज के गाने पर शूट करती नजर आईं. इस बात की जानकारी एमी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए दी.

Advertisement
  • 7/9

27 साल की एक्ट्रेस नीना डोबरेव ने अपने बचपन की ये क्यूट तस्वीर शेयर की है.

  • 8/9

एक्टर जैक एफरॉन ने फिल्म 'बेवॉच' के सेट से एक्टर डवेन जॉनसन संग ये सेल्फी शेयर कर लिखा है, 'हमारा चेहरा सबकुछ कह रहा है @baywatchmovie कोई मजाक नहीं.'

  • 9/9

रूबी रोज ने फिल्म XXX में अपने को स्टार विन डीजल संग एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कि‍या है. इस वीडियो में दोनों स्टार्स एक जैसे कपड़ों में हाथ में कुल्हाड़ी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement