Advertisement

मनोरंजन

योगी के लिए प्रचार किया था विनोद खन्ना ने, देखें Unseen PHOTOS

aajtak.in
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 1/24

अभिनय, संन्यास के बाद विनोद खन्‍ना ने राजनीति में कदम रखा. राजनीति में विनोद खन्‍ना का करियर अन्‍य अभिनेता से राजनेता बने सितारों से कहीं ज्‍यादा सफल रहा. इस तस्वीर में यूपी के सीएम याेगी आदित्यनाथ के साथ विनोद खन्ना नजर आ रहे हैं.

  • 2/24

बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशियन राज बब्बर ने बीते दिनों माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी, जो चर्चा का विषय बनी थी. फोटो की खासियत यह है कि राज बब्बर ने इसे क्रॉप कर के शेयर किया था, जिसकी वजह से धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे कई फेमस स्टार्स इससे गायब कर दिए थे. सोशल साइट्स पर इसे लेकर चर्चा है कि राज बब्बर ने इसे क्रॉप क्यों किया? कहीं इसके पीछे राजनीतिक कारण तो नहीं था?

  • 3/24

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद विनोद खन्ना का परिवार मुंबई आ गया था. उनके पिता टेक्सटाइल बिजनेसमैन थे. मुंबई और दिल्ली में स्कूली पढ़ाई के बाद कॉलेज के दिनों के दौरान विनोद इंजीनियर बनना चाहते थे. वो साइंस के स्टूडेंट थे.

Advertisement
  • 4/24

विनोद खन्ना का क्लीन शेव के अलावा मूंछो वाला लुक भी बेहतरीन नजर आ रहा है.

  • 5/24

इस तस्वीर में सब दिग्गज एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.

  • 6/24

ये मूंछो और पगड़ी लुक में विनोद खन्ना बेहतरीन लुक में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • 7/24

इस तस्वीर को गौर से देख‍िए आप खुद पहचान पाएंगे कौन से बड़े सितारे इसमें मौजूद हैं.

  • 8/24

इस तस्वीर में विनोद खन्ना के साथ उनके बेटे राहुल और अक्षय हैं.

  • 9/24

उस दौर में शर्ट उतारने में सलमान खान से पीछे नहीं थे विनोद खन्ना.  विनोद खन्ना को आपने कई बार शर्टलेस देखा होगा.

Advertisement
  • 10/24

अमिताभ और विनोद खन्ना अपने जवानी के दिनों में अक्सर क्रिकेट खेला करते थे.

  • 11/24

मैगजीन का कवर पेज पर भी विनोद खन्ना ने अपनी जगह बना डाली थी.

  • 12/24

विनोद खन्ना की बेटे अक्षय खन्ना बॉलीवुड में धमाल नहीं मचा पाए.

  • 13/24

जीनत अमान और विनोद खन्ना की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते रहे हैं. जब ये दोनों स्क्रीन पर अाते थे तो खूब तालियां, सीटियां बटोरते थे.

  • 14/24

क्या अाप पता लगा पाए कि विनोद खन्ना के साथ इस तस्वीर में कौन हैं, हम बता दें आपकों कि ये महेश भट्ट हैं.

  • 15/24

परवीन बाबी और विनोद खन्ना ने स्क्रीन पर काफी कमाल दिखाया है.

  • 16/24

1991 में फिल्म 'फरिश्ते' में विनोद खन्ना के साथ कई बड़े कलाकार थे. धर्मेंद्र से लेकर रजनीकांत, श्रीदेवी ने अपने अभ‍िनय से सबको मोह लिया.

  • 17/24

विनोद खन्ना ने कई फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाया है और उन्हें इससे काफी पहचान मिली. इन्हें भी एंग्री यंग मैन माना जाता था.

  • 18/24

अमिताभ बच्चन की बादशाहत को जबरदस्त चुनौती देने वाले हैंडसम एक्टर विनोद खन्ना ने उस दौर में बिग बी के साथ कई फिल्में की.

  • 19/24

विनोद की पहली फिल्म 'मन का मीत' को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद एक हफ्ते में ही विनोद ने करीब 15 फिल्में साइन कीं.

  • 20/24

धर्मेंद्र और विनोद खन्ना की ये तस्वीर बयां करती है कि दोनों स्टार्स की दोस्ती कितनी गहरी है.

  • 21/24

जमीन में विनोद खन्ना और श्रीदेवी थे, फिल्म जमींदारी प्रथा पर थी और फिल्म में करोड़ों रुपए भी लगे थे लेकिन फिर भी फिल्म अटक गई.

  • 22/24

सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' से अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की एक तस्वीर हैं. यह फिल्म बेहतरीन हिट थी, तीनों कलाकारों ने उम्दा एक्टिंग की थी.

  • 23/24

ये तस्वीर फिल्म 'नहले पे दहला' के सेट की है. इस फिल्म में सुनील दत्त भी थे. फिल्म के एक सीन में ये दोनों स्टार मुर्गे की लड़ाई करवाते दिखाई दे रहे हैं.

  • 24/24

ये तस्वीर विनोद खन्ना के बेटे साक्षी की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement